Overview:

Bhagalpur से Delhi और Saharsa से Amritsar के बीच Special Train शुरू

11 May से 9 July तक चलेगी यह Special सेवा

जैसी ही गर्मी की छुट्टी नजदीक आनी शुरू हुई है वैसे ही लोगो का ट्रेन में सफ़र करना बढ़ता जा रहा है. खासकर बिहार और दिल्ली और पंजाब के राज्यों में आवाजाही बढ़ रही है. रेलवे ने भी ठान लिया है की अब किसी भी यात्री को कोई दिक्कत नहीं होने देंगे.

बता दें की बिहार के प्रमुख शहर Bhagalpur के लोगो के लिए अब Delhi और Amritsar जाने के लिए उन्हें भारी भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. Railway ने नई Special Train की शुरुआत कर दी है. यह ट्रेन खासतौर पर Bihar और Eastern UP के लोगों के लिए शुरू की गई है. इस रूट पर हमेशा ज्यादा भीड़ होती है.

इस स्पेशल ट्रेन की डिटेल में बाद करे तो Bhagalpur से Delhi और Saharsa से Amritsar जाने वाली Special Train 11 May से 9 July तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन सप्ताह में कुछ दिन चलेगी. इसका शेड्यूल पहले से तय है.

Bhagalpur और Bihar को मिल रही हैं नई सुविधाएं

Bhagalpur और Bihar को लेकर Railway लगातार काम कर रही है. जल्द ही Bhagalpur से दो नई Vande Bharat Train भी चल सकती हैं. एक Train Bhagalpur से Kolkata और दूसरी Bhagalpur से Patna-VNS रूट के लिए प्रस्तावित है.

अब आइये जानते है भागलपुर और सहरसा से स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग

ट्रेन संख्याट्रेन नामप्रस्थान-गंतव्यप्रस्थान दिन/समयआगमन दिन/समयआरंभ तिथिअंतिम तिथिचलने के दिन
04068नई दिल्ली–भागलपुर स्पेशलनई दिल्ली → भागलपुरNDLS से रविवार, बुधवार को 14:00अगले दिन 13:3011 मई 202509 जुलाई 2025रविवार, बुधवार
04067भागलपुर–नई दिल्ली स्पेशलभागलपुर → नई दिल्लीBGP से सोमवार, गुरुवार को 14:30अगले दिन 14:3012 मई 202510 जुलाई 2025सोमवार, गुरुवार
04618अमृतसर–सहरसा स्पेशलअमृतसर → सहरसाASR से सोमवार, मंगलवार को 20:10तीसरे दिन 02:3012 मई 202508 जुलाई 2025सोमवार, मंगलवार
04617सहरसा–अमृतसर स्पेशलसहरसा → अमृतसरSHC से बुधवार, गुरुवार को 04:40अगले दिन 14:0014 मई 202510 जुलाई 2025बुधवार, गुरुवार
05283मुजफ्फरपुर–आनंद विहार क्लोन स्पेशलMFP → ANVTशुक्रवार को (समय नहीं दिया)16 मई 202527 जून 2025शुक्रवार
05284आनंद विहार–मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशलANVT → MFPशनिवार को (समय नहीं दिया)17 मई 202528 जून 2025शनिवार
04030आनंद विहार–मुजफ्फरपुर स्पेशलANVT → MFPमंगलवार, शनिवार को (समय नहीं दिया)20 मई 202508 जुलाई 2025मंगलवार, शनिवार