Overview:
Patna से Gaya और Dobhi का सफर अब केवल 90 मिनट में होगा
फोरलेन की लंबाई 127 KM है और ₹1910.83 करोड़ खर्च हुए
Jharkhand से कनेक्टिविटी अब और बेहतर हो जाएगी
Bihar के सड़क नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए मीडिया में एक नया अपडेट देखने को मिल रही है. आज ही सुबह एक आर्टिकल में हमने पढ़ा की Patna से Gaya और Dobhi का सफर अब बहुत आसान होने वाला है. खबर है की Patna-Gaya-Dobhi Fourlane लगभग बनकर तैयार हो चुका है.
यह फोरलेन के बन जाने से राजधानी Patna से Gaya तक की दूरी केवल डेढ़ घंटे यानी 90 मिनट में तय हो सकेगी. इस हाईवे के बनने से रोजाना पटना से गया और जहानाबाद के लोगो को काफी सहूलियत होती. यह फोरलेन कुल 127 KM लंबा है.
आपको बता दें की पहले Patna से Gaya पहुचने के काफी समय लग जाता है. कुछ लोगो का कहना है की गया से पटना में 5 घंटे से भी ज्यादा का समय लग जाता था. जी हाँ अब यह दूरी केवल 3 घंटे में तय हो रही है. छोटे वाहन अब 90 मिनट में Patna से Gaya या Dobhi पहुंच जाएंगे.
Dobhi Fourlane परियोजना औद्योगिक विकास में भी मददगार साबित होगी. Bihar में बन रहे औद्योगिक कॉरिडोर को लेकर कई कॉरिडोर पर काम चल रहा है. लेटेस्ट अपडेट में अब Amritsar-Kolkata Industrial Corridor को Banaras-Kolkata Expressway से जोड़ा जा रहा है. इससे Gaya और Hazaribagh को बहुत लाभ मिलेगा.
Patna से Gaya और Dobhi अब सिर्फ 90 मिनट में
जिन जगह को इससे सबसे ज्यादा फायेदा होगा उनके नाम निचे दिए गए है.
- सरिस्ताबाद (पटना)
- नत्थूपुर
- महुली
- पुनपुन
- मसौढ़ी
- जहानाबाद
- मखदुमपुर
- बेलागंज
- चाकंद
- गया बाईपास
- बोधगया
- डोभी
कब बनी थी योजना
यह कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है. काफी लम्बे समय से इसपर काम चल रहा है. जी हाँ दोस्तों इस Dobhi Fourlane की Detailed Project Report यानी DPR आज से लगभग 15 वर्ष पहले शुरू हुई थी. मीडिया के अनुसार साल 2010-11 में इसकी DPR बनी थी. इसके बाद काम धीरे-धीरे शुरू हुआ.
इस परियोजना के लिए कुल ₹1910.83 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी. यह सड़क Patna, Jehanabad और Gaya को जोड़ती है.
कई चरण में यह प्रोजेक्ट ऑन है. सभी निचे दिए गए है.
- पहला फेज: 39 किमी (लागत ₹650 करोड़)
- दूसरा फेज: 44 किमी (लागत ₹496 करोड़)
- तीसरा फेज: 44 किमी (लागत ₹465 करोड़)
Jharkhand से बेहतर कनेक्टिविटी
Dobhi Fourlane के पूरा होते ही Jharkhand से भी कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. Jharkhand के कई जिले अब Gaya और Patna से सीधे जुड़ जाएंगे.