Overview:
Patna से Purnea तक 281 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनेगा
सफर तीन घंटे में पूरा होगा, स्पीड लिमिट होगी 120 kmph
21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल और 11 ROB बनेंगे
पटना से पूर्णिया के बीच शानदार एक्सप्रेसवे
राजधानी पटना से पूर्णिया का सफ़र अब आसान होने वाला है. राज्य को एक वर्ल्ड क्लास ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू होने वाला है. यह Patna Purnea Expressway होगा. इसकी कुल लंबाई 281.95 किलोमीटर होगी. इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 18042 करोड़ रुपये बताई गई है. यह एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा.
पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे कुल 7 जिलों से होकर गुजरेगी.
इस एक्सप्रेसवे के बनने से Patna से Purnea तक का सफर बहुत आसान हो जाएगा. कुल 7 शहरों से पटना पूर्णिया का यह शानदार एक्सप्रेसवे गुजरेगी. सभी जिलों के नाम निचे है.
- पटना
- वैशाली
- समस्तीपुर
- दरभंगा
- सहरसा
- मधेपुरा
- पूर्णिया
वर्तमान में अगर किसी व्यक्ति को पटना से पूर्णिया या फिर पूर्णिया से पटना जाना होता है तो काफी दूर घूम कर लोग जाते है. कुल समय लगभग 10 घंटे का भी लग जाता है. लेकिन जब यह एक्सप्रेसवे बन जाएगी तब मात्र 3 घंटे में ही पटना से पूर्णिया जा सकेंगे. इस पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गाड़ियां चल सकेंगी.
सिर्फ पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे ही नहीं बल्कि बिहार में एक और बड़ा सड़क प्रोजेक्ट चल रहा है. यह Indo-Nepal Border Road Project है. इसमें कुल 554 किलोमीटर लंबी सड़क बन रही है. यह सड़क सात सीमावर्ती जिलों को जोड़ेगी. इसमें 131 पुल और पुलियों का निर्माण होगा. इस प्रोजेक्ट का 80% काम पूरा हो चुका है. दिसंबर 2025 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक कुछ जिलों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योजना की रिपोर्ट की माने तो यह एक्सप्रेसवे तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगी.
कई सारी ब्रिज पुल पुलिया इस एक्सप्रेसवे पर बनाये जायेंगे. इसमें 21 बड़े पुल और 140 छोटे पुल शामिल होंगे. इसके अलावा 11 रेलवे ओवरब्रिज यानी ROB भी बनेंगे. 21 इंटरचेंज बनाए जाएंगे.