Overview:

Chhapra से Udhampur के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू

ट्रेन 19 मई से 14 जुलाई 2025 तक चलेगी

कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी

अब गर्मी की छुट्टी शुरू होने वाली है. मई और जून के महीने में सभी स्कूल में गर्मी की छुट्टी होती है. तो लोग घुमने के लिए जाते है. जब महिना गर्मी का चल रहा हो तो अक्सर लोग ठन्डे जगह पर घुमने की इच्छा रखते है. इसलिए गर्मी छुट्टियों में घर से बाहर जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. Indian Railways ने यात्रियों की सुविधा के लिए Chhapra से जम्मू कश्मीर के Udhampur तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

सबसे पहले यह जान लीजिये की यह ट्रेन Samastipur Division के तहत चलाई जाएगी. ट्रेन का नाम है Chhapra Shaheed Captain Tushar Mahajan Special Train. इसकी ट्रेन संख्या 05193 और 05194 रखी गई है. यह ट्रेन 19 मई 2025 से शुरू होगी. यह सेवा 14 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी. पूरी समय सारणी निचे दी गई है.

बिहार से चल रही हैं और भी स्पेशल ट्रेनें

बिहार से कई और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. Bhagalpur से Delhi के लिए और Saharsa से Amritsar के लिए भी स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. Train Number 04068, 04067, 04618 और 04617 इन रूट्स पर चल रही हैं.

ट्रेन संख्या: 05193

छपरा से उधमपुर
छपरा से दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान
दूसरे दिन रात 11:05 बजे उधमपुर पहुंच

स्टॉपेज
मशरख, थावे, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर, सहारनपुर, अम्बाला, जालंधर, पठानकोट, कठुआ, जम्मू तवी आदि।

वापसी ट्रेन नंबर: 05194 – उधमपुर से छपरा

उधमपुर से रात 12:10 बजे प्रस्थान
दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे छपरा पहुंचेगी

  • छपरा से: 19 मई से 14 जुलाई 2025 तक हर सोमवार
  • उधमपुर से: 21 मई से 16 जुलाई 2025 तक हर बुधवार