Overview:

Patna से Gorakhpur के बीच शुरू होगी Vande Bharat Train

यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी

Muzaffarpur से होकर गुजरेगी यह ट्रेन

पिछले महीने की बात है बिहार के जयनगर से पटना के लिए नमो भारत ट्रेन शुरू की गई थी. साथ ही कई वन्दे भारत ट्रेन की घोषणा भी की गई थी. ऐसा लग रहा है की बिहार में रेल यातायात अब पुराने जैसा नहीं रहेगा. नई ट्रेन की सौगात से लोगो के सफ़र का अनुभव भी बदलेगा. अब एक नया अपडेट सामने आ रहा है. चलिए उसके बारे में जानते है.

राजधानी पटना को एक और सुपरफ़ास्ट वन्दे भारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. अब Patna से Gorakhpur तक सफर करना बहुत आसान हो जाएगा. पटना से गोरखपुर के बीच अब वन्दे भारत ट्रेन चलाया जाएगी. इस रूट पर ट्रेन अपने मैक्सिमम रफ़्तार से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. लेकिन यहाँ आपको यह बता दें जरुरी है की ज्यादातर वन्दे भारत ट्रेन की एवरेज रफ़्तार 80 किमी प्रति घंटे के आसपास है.

कुछ ही घंटों में पूरा होगा पटना से गोरखपुर वन्दे भारत से

आपको जानकारी दे दें की राजधानी Patna से Gorakhpur की दूरी लगभग 500 किलोमीटर है. इस दूरी को Vande Bharat अब सिर्फ कुछ ही घंटों में पूरा करेगी. मीडिया रिपोर्ट में जारी समय सारणी के अनुसार पटना से गोरखपुर मात्र 5 घंटे में पूरा हो सकेगा. इस रूट पर पहले यात्रियों को लंबा समय लगता था.

पटना गोरखपुर वन्दे भारत टाइम टेबल

इस शानदार Vande Bharat Train का समय भी अब फिक्स हो गया है. निचे इस ट्रेन की समय सारणी दी गई है.

जाने की दिशा (Gorakhpur से Patna की ओर):

स्टेशनआगमन समयप्रस्थान समय
Gorakhpurसुबह 6:00 बजे
Muzaffarpur10:00 बजे10:05 बजे (अनुमानित)
Patna11:00 बजे

वापसी की दिशा (Patna से Gorakhpur की ओर):

स्टेशनआगमन समयप्रस्थान समय
Patnaदोपहर 2:00 बजे
Muzaffarpur3:00 बजे3:05 बजे (अनुमानित)
Gorakhpurरात 8:00 बजे

ट्रेन गुजरेगी Muzaffarpur से होकर

इस ट्रेन का एक खास हिस्सा यह है कि यह Muzaffarpur से होकर गुजरेगी. दूसरी वन्दे भारत की बात करे तो Patna से Dhanbad जाने वाले यात्रियों के लिए भी एक और राहत भरी खबर है. Patna से Dhanbad रूट पर Vande Bharat Train की सेवा शुरू होने वाली है.

अब यह ट्रेन Gaya-Howrah Vande Bharat से जुड़कर Gomo स्टेशन पर भी रुकेगी. Patna-TATA ट्रेन पहले से ही Gomo में रुकती है. अब Gomo स्टेशन से Dhanbad की सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी. इससे Patna से Dhanbad का सफर बहुत आसान और तेज हो जाएगा.