Overview:

Saharsa, Katihar और Purnia की ट्रेनों में बदलाव

11 जून से लागू होगा नया शेड्यूल

Firozpur मंडल में ट्रैक ब्लॉक लिया गया है

पंजाब के Firozpur मंडल में रेलवे ट्रैक पर कई जरूरी काम शुरू हुआ है. रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम की वजह से कई ट्रेन के समय और रूट में बदलाव कर दिया गया है. मीडिया में खबर है की जून 2025 में कई ट्रेनों के रूट और टाइम बदले गए हैं. इसका असर Bihar से चलने वाली कई ट्रेनों पर पड़ा है.

11 जून से लागू होगा नया शेड्यूल

जिन ट्रेन के समय सारणी और रूट में बदलाव हुआ है. उनके नए वाले समय सारणी को रेलवे का नया टाइम टेबल 11 जून 2025 से लागू किया जाएगा. इसमें कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. खासकर Saharsa, Jalpaiguri, Jaynagar, Purnia, अमृतसर, लालकुआँ, दरभंगा, गोरखपुर, और Katihar से गुजरने वाली ट्रेनें इनमे शामिल है.

निचे सभी ट्रेन की जानकारी दी गई है.

ट्रेन नंबरट्रेन नामनई तिथि
12408अमृतसर–न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस6 जून 2025
22424अमृतसर–गोरखपुर एक्सप्रेस8 जून 2025
12407न्यू जलपाईगुड़ी–अमृतसर एक्सप्रेस11, 18 जून 2025
14603सहरसा–अमृतसर एक्सप्रेस6 जून 2025
04653न्यू जलपाईगुड़ी–अमृतसर विशेष ट्रेन13 जून 2025
ट्रेन नंबरट्रेन नामप्रस्थान तिथिदेरी (मिनट)अतिरिक्त ठहराव (मिनट)
14604अमृतसर–सहरसा एक्सप्रेस11 जून 20253525
14650अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस21 जून 2025025
22424अमृतसर–गोरखपुर एक्सप्रेस22 जून 20252020
14674अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस22 जून 20252520

बिहार से गर्मी में स्पेशल ट्रेन भी शुरू

रेलवे ने गर्मी छुट्टियों के लिए एक विशेष ट्रेन भी शुरू की है. यह ट्रेन Chhapra से Udhampur के बीच स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. Bihar Special Train की यह सेवा 19 मई से 14 जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगी. यह ट्रेन खासकर गर्मी छुट्टी के दौरान घूमने के लिए चलाई जा रही है.