Overview:

Vaishali Superfast Express अब Saraygarh और Lalitgram तक चलेगी

Special नंबर से यह ट्रेन सहरसा से आगे जाएगी.

16 मई 2025 से यह बदलाव लागू हुआ है

Vaishali Superfast Express में बड़ा बदलाव

वर्षो से बिहार के सहरसा से दिल्ली के बीच एक शानदार ट्रेन चल रही है. पहले यह ट्रेन बरौनी से चलती थी. लेकिन कुछ वर्षो पहले ही इस ट्रेन को सहरसा से शुरू की गई थी. इस शानदार ट्रेन का नाम वैशाली सुपरफ़ास्ट ट्रेन (Vaishali Superfast train) है. लेकिन खबर मिल रही है की इस ट्रेन के रूट में बड़ा बदलाव किया गया है. चलिए इसे विस्तार से जानते है.

खबर है की यह Vaishali Superfast Express ट्रेन अब सहरसा से Lalitgram और Saraygarh होते हुए नई दिल्ली जाएगी. जी हाँ दोस्तों इस शानदार ट्रेन के रूट में थोडा सा बदलाव किया गया है. लेकिन यह इतना सरल मामला नहीं है. इसे हम विस्तार से समझते है.

जब यह ट्रेन दिल्ली से सहरसा आएगी तो इस ट्रेन का नंबर 12554 होगा. लेकिन जब सहरसा के बाद यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन बनकर ललितग्राम जाएगी. यहां से यह Special Train के रूप में चलेगी. इस दौरान इसका नंबर 05516 रहेगा.

ये तो हुई पहली बात अब दूसरी इसमें प्रमुख बात यह है की जब यह वैशाली सुपरफ़ास्ट ट्रेन सहरसा से Lalitgram के लिए चलेगी तो इसका नंबर 05515 होगा. यानी फिर सहरसा से 12553 बनकर दिल्ली के लिए रवानी होगी.

तो अब आपको समझ आ गया होगा की Vaishali Superfast Express अब Saraygarh और Lalitgram तक जाएगी. इससे इन इलाकों के लोगों को अब नई दिल्ली तक सीधी सुविधा मिलेगी. यह ट्रेन अब लंबे सफर को भी आरामदायक बनाएगी.

इस बदलाव से सहरसा के लोगों को फायदा होगा. Lalitgram से भी लोग सीधे दिल्ली पहुंच पाएंगे. यह बदलाव 16 मई 2025 से लागू हो गया है.

दूसरे ट्रेनों में भी हुए बदलाव

सहरसा और आस पास के कई रूट पर ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव किया गया है. इसका असर कई ट्रेनों पर पड़ेगा. सहरसा-जलपाईगुड़ी जयनगर पूर्णिया कटिहार के कई ट्रेनों की समय और रूट में बदलाव हुआ है.