Overview:

बिहार के 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

18 जिलों में येलो अलर्ट

किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया में भारी बारिश की संभावना

खबर आ रही है की देश में इस बार अपने से लगभग 8 दिन पहले ही मानसून से दस्तक दे दिया है. पिछले 30-35 वर्षो में यह पहली बार हुआ है की मानसून समय से पहले आ जाये. कुछ मीडिया रिपोर्ट ने यह खबर प्रकाशित की है की केरल में मानसून का आगमन हो चूका है. इसलिए बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तरखंड और हिमाचल में प्री मानसून का असर दिखने लगा है.

आपको बता दें की अमूमन मानसून जून के पहले सप्ताह में केरल में दस्तक देती है. लेकिन इस वर्ष मई के आखिरी सप्ताह शुरू होने से पहले ही मानसून आ गई है. अब बिहार में मानसून 15 जून के आसपास आ सकती है. लेकिन सबसे खास बात यह है की बिहार में प्री मानसून की बारिश भी ठीक ठाक हो रही है.

अगर देखा जाये तो इस वर्ष उतनी गर्मी महसूस नहीं हुई है. जिंतनी की पिछले वर्ष हुई थी. पिछले वर्ष तो पुरे मई महीने में लगातार भीषण गर्मी थी. लेकिन इस महीने आसमान में काले बादल छा गए हैं. हवा की रफ्तार बढती जा रही है. कई जिलों में कभी भी बारिश शुरू हो जाती है.

किशनगंज, सुपौल, खगड़िया, गया और Bhagalpur में बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अब पश्चिम दिशा से और भी घने बादल आएंगे. इससे बारिश का प्रभाव और बढ़ेगा.

बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग IMD ने बिहार में भारी बारिश की फिर से तगड़ी चेतावनी जारी की है. रिपोर्ट में Bihar के 20 जिलों में Orange Alert जारी किया गया है. वहीं 18 जिलों में Yellow Alert जारी हुआ है. Orange Alert का मतलब है कि मौसम काफी खराब हो सकता है. Yellow Alert में हल्के से मध्यम असर की चेतावनी दी जाती है.

चार जिलों में भारी बारिश की संभावना

IMD के अनुसार Bihar के 4 जिलों में आज बहुत तेज बारिश हो सकती है. यह जिले हैं Kishanganj, Purnia, Katihar और Araria. IMD ने बताया है कि कई जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर की रफ्तार से हवा चल सकती है.