Overview:

Patna से Bengaluru और Hyderabad के लिए स्पेशल ट्रेन

Danapur से Charlapalli तक सीटें अभी उपलब्ध

Patna से Bengaluru के लिए स्पेशल ट्रेन

जैसे ही स्कूल में गर्मी छुट्टी पड़ी वैसे ही भारतीय ट्रेन में भीड़ बढ़ने लगी. लोग पहले से ज्यादा यात्रा करने लगे. ऐसे में ट्रेन में अब फिर से कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल होंता जा रहा है. इसलिए रेलवे भी समय समय पर स्पेशल ट्रेन चला कर भीड़ को कण्ट्रोल करने की योजना बनाई जा रही है. Indian Railways ने Patna Bengaluru Special train के लिए चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा बढ़ा दी है.

पिछले दोनों ही हमने यह खबर प्रकाशित किया था की बिहार के Chhapra से Jammu Kashmir के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. Chhapra से Udhampur तक यह ट्रेन 19 May से 14 July 2025 तक चलेगी.

अब Patna से Bengaluru जाना आसान हो गया है. इस रूट पर अब यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकता है. यह ट्रेनें Danapur स्टेशन से चलाई जा रही हैं. बता दें की East Central Railway ने तीन जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. सभी ट्रेन की समय सारणी के बारे में हम निचे बात करेंगे.

सिर्फ बेंगलुरु के लिए ही नहीं बल्कि Hyderabad के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. news18 पर आई खबर के मुताबिक यह ट्रेन Hyderabad के Charlapalli स्टेशन तक जाती है. गर्मी की छुट्टी में South India घूमने का मन बना रहे यात्रियों के लिए यह ट्रेन अच्छा विकल्प है.

दानापुर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन

एसएमभीबी बेंगलूरू – दानापुर स्पेशल (Train No. 03260) अप
प्रारंभ तिथि: 05 जून 2025
समाप्ति तिथि: 27 जून 2025
दिन: प्रत्येक गुरुवार
कुल फेरे: 4
दिशा: SMVB → दानापुर
दानापुर – एसएमभीबी बेंगलूरू स्पेशल (Train No. 03259) (डाउन)
प्रारंभ तिथि: 03 जून 2025
समाप्ति तिथि: 24 जून 2025
दिन: प्रत्येक मंगलवार
कुल फेरे: 4
दिशा: दानापुर → SMVB

पटना – चर्लपल्ली स्पेशल


(Train No. 03253)
02 जून 2025 से – प्रत्येक सोमवार और बुधवार को
30 जुलाई 2025 तक चलाई जाएगी
कुल फेरे: 18
चर्लपल्ली – पटना स्पेशल (Train No. 07255/07256)
प्रारंभ तिथि: 04 जून 2025
समाप्ति तिथि: 01 अगस्त 2025
दिन: प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार
कुल फेरे: 18