Overview:
आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट
वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना
यह बारिश प्री मानसून है
अगले हफ्ते फिर से गर्मी लौटेगी
वैसे तो अभी बिहार में मानसून का प्रवेश नहीं हुआ है लेकिन इस वर्ष तो पहले से ही बारिश होने लगी है. जो भी लेकिन उमस वाली गर्मी से काफी रहत है. बिहार के कई ऐसे जिलें है जहाँ रुक रुक कर बारिश हो रही है. लेकिन मौसम पुर्वानुमान के हिसाब से अब तो बारिश का असली मौसम शुरू ही होने वाला है. पटना स्थित मौसम विभाग ने यह बताया है की बिहार के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश होने वाली है.
बीते शाम कई जिलों में जोरदार बारिश हुई थी. अब 24 घंटे में आज शाम तक को उत्तरी बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग IMD ने चेतावनी जारी की है. सिर्फ बारिश नहीं होगी बल्कि बिजली गिरने की भी संभावना है. IMD ने कहा है कि इस समय जो बारिश हो रही है वह प्री मानसून है.
Bihar Heavy rain: पटना और दक्षिण बिहार में रात की बारिश
राजधानी पटना में पिछले दिनों काफी बारिश हुई थी. इससे पटना का मौसम काफी सुहाना हो गया है. हालांकि गर्मी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. बारिश के बाद भी मौसम में उमस बनी हुई है. आसमान में काले बादलों का आना जाना लगा हुआ है. रुक रुक कर बारिश की फुहार भी होने लगती है. लेकिन उमस और बीच बीच में तेज धुप के कारण गर्मी भी महसूस हो रही है.
IMD के अनुसार अभी मानसून बिहार में नहीं आया है. अभी जो बारिश हो रही है वह प्री मानसून है. मानसून के आने में कुछ दिन और लग सकते हैं.
उत्तर बिहार के कई जिलों में आज शाम को तेज आंधी चल सकती है. किशनगंज, सुपौल, अररिया, भागलपुर, पूर्णिया में मूसलाधार बारिश होने की सम्भंवना जताई गई है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर , समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा और मधुबनी में आसमान में काले बादल छाये है. मेघगर्जन के साथ तेज बारिश हो सकती है.
तेज बारिश के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि अधिकतम तापमान अभी भी 35°C से 40°C के बीच बना हुआ है. दिन में धूप तेज है. दोपहर के समय लू जैसे हालात हो रहे हैं.