Overview:
बिहार में फिर से बढ़ने लगी उमस
बिहार में मानसून अब भी नहीं पहुंचा
पछुआ हवाओं ने मॉनसून को रोक रखा है
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है
Bihar Monsoon alert: भारत के केरल में इस वर्ष मानसून का आगमन लगभग 8 दिन पहले हुई थी. पुरे देश में ऐसा माना जा रहा था की अब देश में मानसून समय से पहले आएगी. कुछ दक्षिणी राज्यों में वर्तमान में जोरदार बारिश हो रही है. लेकिन जहाँ तक पूर्वी और उत्तरी राज्यों का सवाल है अब मानसून के आगमन का वेट करना पड़ेगा. जी हाँ दोस्तों बिहार में इस बार मानसून समय से पहले आने की उम्मीद थी. लेकिन अब प्लान में थोडा चेंज हो गया है.
पिछले सप्ताह पुरे देश में खबर थी की मौसम विभाग के अनुसार मानसून 8 दिन पहले पहुंच सकता था. लोगों को भी जल्द बारिश की आस थी. जिस हिसाब से गर्मी बढ़ रही है. अब तो लग रहा है की मानसून लेट से आने वाली है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि zeenews के एक रिपोर्ट के कहा गया है की मानसून की चाल धीमी हो गई है. यह अभी पश्चिम बंगाल में ही रुका हुआ है.
बिहार उत्तर प्रदेश झारखण्ड में पछुआ हवाओं ने किया असर
बिहार और सभी पडोसी राज्यों में पछुआ हवाओं ने मॉनसून की चाल पर असर डाला है. पिछले एक सप्ताह से मानसून पश्चिम बंगाल में अटका हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार पछुवा हवा ने पूरी कहानी को बदल दिया है. ये हवाएं मॉनसून के आगे बढ़ने में रुकावट बन गई हैं. इस कारण अब बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना भी कम हो गई है.
Bihar Monsoon alert में किशनगंज, सुपौल, भागलपुर, खगड़िया और पूर्णिया में सबसे पहले
मौसम विभाग ने बताया बिहार के उत्तर पूर्वी जिलों में सबसे पहले मानसून दस्तक देगी. इसमें पूर्णिया जिला सबसे प्रमुख है. किशनगंज के साथ सुपौल, अररिया, और भागलपुर में बारिश जल्दी ही शुरू होने वाली है. ऐसा मनजा रहा है की 15 जून के आसपास मानसून आ सकता है.
लेकिन जबतक बारिश नहीं होगी अब लोगों को अब बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. राज्य के कई हिस्सों में अब भी तेज गर्मी बनी हुई है. Patna में तापमान 33 डिग्री से ऊपर है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ है.