Overview:
बिहार की दूसरी नमो भारत ट्रेन गया से अयोध्या के बीच
408 किलोमीटर का सफ़र मात्र 6 घंटे में
16 कोच होंगे और 11 स्टेशन पर रुकेगी.
Gaya to Ayodhya Namo Bharat Train: इसी वर्ष के मई महीने में बिहार को पहली नमो भारत ट्रेन की सौगात दी गई थी. वो ट्रेन बिहार के जयनगर से राजधानी पटना के बीच सुचारू ढंग से चल रही है. जयनगर से पटना वाली नमो भारत ट्रेन को लेकर बिहार में काफी ख़ुशी की लहर देखि गई थी. उस ट्रेन के उद्घाटन के दिन तो लाखो लोगो ने फोटो लिया और अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.
अब बिहार को दूसरी नमो भारत ट्रेन मिल गई है. यह नमो भारत बिहार की दूसरी नमो भारत होगी. यह एक रैपिड रेल है. तो खबर आ रही है की बिहार के गयाजी से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए जल्दी ही दूसरी नमो भारत ट्रेन शुरू की जाएगी. चलिए जानते है इस ट्रेन के बारे में डिटेल से.
तो सबसे पहले यह जान लीजिये की गया से अयोध्या वाली नमो भारत ट्रेन (Gaya to Ayodhya Namo Bharat Train) गया से खुलने के बाद कुल 11 स्टेशन होते हुए जाएगी. सभी स्टेशन के नाम निचे है.
Gaya to Ayodhya Namo Bharat Train का स्टॉप
- गया
- रफीगंज
- सासाराम
- डीडी उपाध्याय जंक्शन
- काशी
- वाराणसी
- जौनपुर
- शाहगंज
- अकबरपुर
- गोसाईगंज
- अयोध्या
टाइम टेबल
यह रैपिड रेल गया जंक्शन से सुबह 5 बजे खुलेगी. गया से अयोध्या पहुचने में इस ट्रेन को कुल 6 घंटे का समय लग जाएगी. और अयोध्या यह ट्रेन दिन के 11 बजे पहुचेगी. वापसी वाली ट्रेन अयोध्या से शाम के 5 बजे खुलेगी और ठीक रात के 11 बजे गया पहुच जाएगी.
आपको बता दें की गया से अयोध्या की दुरी मात्र 408 किलोमीटर है. इस पूरी दुरी को यह ट्रेन मात्र 6 घंटे में पूरा कर लेगी. यह ट्रेन सप्ताह में कुल 6 दिन चलेगी और सिर्फ रविवार को इस ट्रेन की छुट्टी रहेगी. इस ट्रेन में कुल 16 कोच लगाये जायेंगे. सीट के लिए रिजर्वेशन की जरुरत नहीं होगी. बल्कि जो पहले आएंगे उनको पहली सीट मिलेगी.