Overview:

जमुई में 10.5 किलोमीटर लम्बा रिंग रोड बनेंगे

कुल खर्च  37 करोड़ 36 लाख 45 हजार रुपये आयेंगे

स्टेट हाईवे 18 और नेशनल हाईवे 333-A से होगी कनेक्टिविटी

बिहार से झारखण्ड के देवघर जाने वालों के लिए यह खबर काम की हो सकती है. बिहार और झारखण्ड वाली सबसे नजदीकी जिलें जमुई में अब नया शानदार रिंग रोड का निर्माण होने जा रहा है. यह Ring Road Development in Jamui Bihar से बिहार से झारखण्ड समेत पश्चिम बंगाल भी जाना अब आसान हो जायेगा.

बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर जल्दी ही चालू होगी

जहाँ एक तरफ जमुई में रिंग रोड बनाये जा रहे है वहीँ दूसरी तरफ कई और शहर में रिंग रोड पर कवायद चल रही है. उदाहरण के तौर पर राजधानी पटना में भी रिंग रोड प्रस्तावित है वहीँ मुजफ्फरपुर में भी शानदार रिंग रोड को लेकर अक्सर खबर आती ही रहती है. लेटेस्ट में राजधानी पटना में अब बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर 12 जून से चालू होने वाला है. इस फ्लाईओवर में 2 ताल होंगे और दोनों पर वाहनों का आवागमन होगा.

जमुई वाले रिंग रोड की बात करे तो बिहार का जमुई जिला झारखण्ड से सबसे नजदीक आता है. जो लोग अक्सर इस रास्ते पर सफ़र करते है उनको पता होगा की कितना ट्रैफिक जाम की समस्या इस इलाकें में होती है. लेकिन अब इसका समाधान निकाल लिया गया है. अब जमुई जिलें में लगभग 10.5 किमी लम्बा शानदार रिंग रोड बनने वाला है. इस रिंग रोड के बनने से यहाँ पर होने वाली ट्रैफिक की समस्या पूरी तरह से ख़त्म हो जाएगी.

Ring Road Development in Jamui Bihar का लम्बाई लगभग 10 किलोमीटर होगी

सबसे पहले बात करते है इस प्रोजेक्ट पर होने वाले खर्च के बारे में तो इस रिंग रोड को बनाने के लिए  37 करोड़ 36 लाख 45 हजार रुपये की लागत आ सकती है. रूपये तो खर्च होंगे लेकिन लाभ भी बहुत होगा. क्योकि इस मार्ग से कई स्टेट हाई वे जुड़ेंगे. साथ ही लोकल ट्रैफिक ही हल्की होगी.

झारखण्ड देवघर , धनबाद, दुमका, और पश्चिम बंगाल का दुर्गापुर के लिए आवागमन भी काफी आसान हो जाएगी. स्टेट हाईवे 18 जो लखीसराय तक जाती है इससे जमुई रिंग रोड की कनेक्टिविटी होगी. साथ ही यह रोड नेशनल हाईवे 333-A से भी जुड़ेगी.