Overview:
11 जून को पटना का डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन संपन्न
पहले फ्लोर की लम्बाई 1.5 वही दुसरे फ्लोर की लम्बाई 2.5 किलोमीटर
Patna Exclusive double decker bridge: बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर काफी कुछ किया जा रहा है. कई एक्सप्रेसवे से लेकर रिंग रोड और रेल यातायात में आधुनिकीकरण हो रहा है. पिछले दिन हमें बिहार के जमुई जिले में रिंग रोड डेवलपमेंट को लेकर एक लेख डाला था. उस लेख को लोगो ने काफी पसंद किया. और आज हम बिहार की राजधानी पटना के बारे में बात करेंगे. जहाँ आज 11 जून को एक शानदार प्रोजेक्ट का उदघाटन कर दिया गया.
11 जून को उद्घाटन संपन्न
बिहार के लिए आज का दिन काफी खास रहा क्योकि बिहार को अपना पहला डबल डेकर फ्लाईओवर की सौगात मिल गई है. हालाँकि खबर मिल रही है की अभी गाड़ियों की इस पटना डबल डेकर फ्लाईओवर पर आवागमन अभी शुरू नहीं की गई है. लेकिन बहुत जल्दी इस फ्लाईओवर पर ट्रैफिक फ्लो चालू कर दिया जायेगा.
यह फ्लाईओवर पटना के अशोक राजपथ पर बना है. इस डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा संपन्न किया गया है. गांधी मैदान से लेकर NIT, पटना यूनिवर्सिटी , महेन्द्रू, और BN कॉलेज जैसे प्रमुख जगह को इससे काफी लाभ होगा.
2.2 किलोमीटर लम्बा है Patna Exclusive double decker bridge
इस फ्लाईओवर की कुल लम्बाई 2.2 किलोमीटर है. दरअसल इसके दो तल है तो पहला फ्लोर 1.5 किलोमीटर का है. यह फ्लोर पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक जाता है. वहीँ इसके दिसरे फ्लोर की बात करे तो 2.2 किलोमीटर का दूसरा तल है. यह डेक कारगिल चौक से पटना साइंस कॉलेज तक जाता है.
अशोक राजपथ पर आज जाम की समस्या हमेशा हमेशा केलिए ख़त्म हो गई. क्योकि इसकी चौराई 8.5 मीटर है. जो किसी भी हैवी ट्रैफिक वाली जगह को सुचारू ढंग से चला सकता है.