Overview:

यह ट्रेन दिल्ली से हावड़ा के बीच चलेगी वाया पटना

ट्रेन नंबर : 04092 और 04091 है

सभी मेट्रो सिटी में अभी गर्मी छुट्टी का समय चल रहा है. बच्चो के स्कूल गर्मी के छुट्टी के कारण बंद हो चुके है. ऐसे में लोग छुट्टी बिताने के लिए बड़े शहर से अपने गांव आने को है. ट्रेन से सफ़र करने के लिए सभी रेगुलर ट्रेन में अब सीट की काफी दिक्कत चल रही है. इसलिए रेलवे ने फिर से एक और स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है.

यह स्पेशल ट्रेन बिहार के पटना होते हुए जाएगी. सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि बिहार के दानापुर , आरा बक्सर , बख्तियारपुर , मोकामा और जमुई होते हुए जाती है. यह ट्रेन दिल्ली और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलाई गई है.

इसके अलावा बिहार के गया से ओड़िसा के भुवनेश्वर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन का नंबर  04060 है. यह ट्रेन गया जंक्शन होते हुए दिल्ली और भुवनेश्वर के बीच चलती है.

Patna Delhi Howrah Special train की समय सारणी

अप रूट की ट्रेन का नंबर: 04092 है. ट्रेन का नाम HWH SUMMER SPL है. यह ट्रेन बुधवार और शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से 19:30 बजे चलेगी वहीँ अलीगढ 21:25 बजे पहुचेगी. फिर वहां से टूंडला, गोविन्दपूरी और प्रयागराज होते हुए DDU के रस्ते बक्सर और पटना दिन के 11:30 बजे पहुचेगी. पटना से खुलने के बाद यह ट्रेन बख्तियारपुर मोकामा होते हुए झारखण्ड के जसीडिह , मधुपुर, चितरंजन, आसनसुल के रास्ते हावड़ा 21:40 बजे पहुचेगी.

डाउन रूट की ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 04091 है. यह पश्चिम बंगाल के हावड़ा से रात के 23:50 बजे रवाना होती है. फिर पटना यह ट्रेन सुबह के 08:15 बजे पहुचती है. फिर दिल्ली यह ट्रेन रात के 01:00 पहुच जाती है. डाउन रूट के ट्रेन वृहस्पतिवार और रविवार को ही चलती है.