Overview:

जेपी गंगा पथ को बिहटा तक एक्सटेंशन को मंजूरी मिल गई है.
इसकी कुल लम्बाई 36.65 किमी होगी.
अब इस रोड पर टोल टैक्स भी वसूला जायेगा.

राजधानी पटना का JP Ganga Path जिसे लोग पटना के मरीन ड्राइव भी कहते है अब इस रोड को लेकर नया अपडेट आ गया है. जागरण से मिली लेटेस्ट अपडेट के अनुसार इस जेपी गंगा पथ को आगे एक्सटेंड करने को लेकर मंजूरी मिल गई है.

मिली जानकारी के अनुसार जेपी गंगा पथ को अब पटना के दीघा से  शेरपुर , बिहटा कोईलोवर पुल के पास तक अब विस्तार किया जायेगा. सिर्फ इतना ही नहीं अब टोल टैक्स वसूलने की भी बात हुई है. आपको बता दें की पटना का यह मरीन ड्राइव Housing and Urban Development Corporation (HUDCO) कंपनी द्वारा निर्मित किया गया था. लेकिन इस रोड के आगे का एक्सटेंशन हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) के तहत किया जायेगा.

JP Ganga Path से बिहटा तक की कुल लम्बाई 36.65 किलोमीटर होगी

जेपी गंगा पथ वर्तमान में 20.5 km में बना हुआ है. लेकिन जब इस रोड का विस्तार हो जायेगा तब इस रोड की कुल लम्बाई 36.65 किलोमीटर हो जाएगी . यह पूरी रोड फोरलेन की होगी. HAM मॉडल की बात करे तो इस मॉडल में जो रोड का निर्माण होगा उसमे बिहार के तरफ से 40% की राशी दी जाएगी वहीँ 60% की बची हुई रकम एजेंसी द्वारा होगी.

दीदारगंज से दीघा से 20 किलोमीटर तक फैला है जेपी गंगा पथ

इस पथ का पूर्वी छोड़ दीदारगंज से शुरू होता है और वर्तमान में मात्र 20 किलोमीटर में फैला हुआ है. इस पथ को पटना के अशोक राजपथ पर होने वाली ट्रैफिक जाम को कम करने लिए बनाया गया था. अशोक राजपथ पटना के सबसे प्रमुख जगह में से एक है. कुछ दिनों पहले तो यहाँ एक डबल डेकर फ्लाईओवर भी शुरू हो चूका है. पटना के अशोक राजपथ का यह डबल डेकर फ्लाईओवर भी इस रोड पर होने वाले ट्रैफिक जाम को ख़त्म करने केलिए ही बनाया गया है. इस डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लम्बाई 2.2 किलोमीटर है. लेकिन वक्त बीतने के साथ अब यह जेपी गंगा पथ पटना का सबसे प्रसिद्द मरीन ड्राइव बन गया है.