Overview:

: सूरत में हुई भारी बारिश

: दिल्ली एनसीआर को अभी भी मानसून का इंतजार

: उत्तरी राज्यों में मानसून का आगमन लेकिन बारिश नहीं.

वैसे तो इस वर्ष मानसून समय से लगभग 8 दिन पहले ही प्रवेश कर गया था. केरल में बारिश जून के पहले सप्ताह से ही शुरू हो गई थी. मौसम विज्ञानिक का कहना था की इस वर्ष मानसून देश में सभी राज्यों में समय से पहले आ जायेगा. कुछ राज्यों में तो ऐसा ही हुआ लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी है जहाँ अभी तक मानसून के बारिश का इंतजार हो रहा है.

दक्षिणी राज्यों में खूब बारिश हो रही

आपको बता दें की कर्नाटक, केरल, ओड़िसा, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में प्रति दिन के हिसाब से खूब बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों से गुजरात के सूरत इतनी बारिश हुई है की वहां बाढ़ की स्थिति बन गई है. सूरत शहर एक औद्योगिक शहर है. मूसलाधार बारिश के कारण इस सूरत शहर को काफी नुकसान हुआ है. वैसे ही महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में भी लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण मुंबई का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से भी निचे गया है. वहीँ सूरत का तापमान भी 25 डिग्री के आसपास चल रहा है.

उत्तरी लोग 48 घंटे और करे इंतजार

लेकिन देश में कुछ ऐसे भी राज्य है जहाँ मानसून का आगमन तो हो गया है लेकिन बारिश नहीं हुई है. उन राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश , दिल्ली, पंजाब , हरियाणा , मध्य प्रदेश और राजस्थान शामिल है. राजधानी दिल्ली में आसमान में बादलों का आना जाना लगा हुआ है लेकिन बारिश नहीं हो रही है. दिल्ली एनसीआर में अगले 48 घंटे में बारिश की संभवना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश और बिहार की बात करे तो मौसम विभाग IMD का कहना है की बिहार में जुलाई महीने के प्रवेश होते ही बारिश शुरू होगी. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीँ उत्तर प्रदेश में दो तरफ से मानसून आता है. बिहार के देवरिया के तरफ से मानसून और दूसरी मध्य प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के तरफ से मानसून का प्रवेश होता है. लेकिन इस बार दोनों ही जगह पहले से सुखा चल रहा है.

जुलाई के पहले सप्ताह में दिल्ली एनसीआर , हरियाणा और पंजाब में मानसून की तगड़ी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. अगले एक सप्ताह में उत्तर भारत के मूसलाधार बारिश हो सकती है.