Overview:
: भागलपुर से दिल्ली , हरियाणा, पंजाब और यूपी तक बस से जा सकते है.
: ट्रेन में सीट की झंझट ख़त्म हो गई
: इस बस का टिकट ऑनलाइन भी बुक कर सकते है.
बिहार से भारी संख्या में लोग पलायन करके दुसरे राज्य जाते है. सभी लोग अक्सर काम की तलाश में जाते है. लोगो की तादाद ज्यादा होने से ट्रेन से लेकर बस तक भारी भीड़ रहती है. बिहार के भागलपुर और पटना और दरभंगा से दिल्ली पंजाब जाने वाली ट्रेन में सीट तो मिलेगी ही नहीं. उसके लिए आपको पहले से टिकट को बुक करना होगा.
BSRTC ने शुरू किया Bihar to Delhi Bus
इसी जद्दोजहद को देखते हुए बिहार की BSRTC ने अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने जा रही है यह बस बिहार के भागलपुर से कई राज्यों के लिए लोगो को लाने ले जाने का काम करेगी. ये सभी बस कोई बैठने वाली बस नहीं होगी बल्कि इस बस में सोने की भी व्यस्था होगी.
इस बस के कई तरह की सुविधा दी जाएगी. BSRTC (बिहार राज्य रोड ट्रासपोर्ट निगम) ने इसको लेकर सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी गई है. आपको बता दें की आज से लगभग 20 – 25 दिन पहले बिहार से झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के लिए भी बस की घोषणा की गई थी. उसमे कहा गया था की बिहार से झारखण्ड होते हुए बंगाल केलिए कुल 10 रूट पर ये सभी बस चलाई जाएगी.
अगले 3 महीने में चालू हो जाएगी बस
भागलपुर से दिल्ली और पंजाब वाली बस की बुकिंग ऑनलाइन होगी. वर्तमान में बस परिचानल को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. ऐसा माना जा रहा है की अगले 3 महीने में बस को चालू कर दिया जायेगा. उसके बाद ट्रेन में भीड़ कम देखने को मिलेगी.
बस में कई तरह की सुविधा होगी. जैसे इस बस में आप सोकर यात्रा कर सकते है. मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट बनाये जायेंगे. ये बसें बिहार के भागलपुर से शुरू होकर दुसरे जिलों को होती हुई फिर उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर होते हुए दिल्ली , पंजाब या फिर हरियाणा तक जाएगी.