सहरसा में पॉलिटेक्निक कॉलेज कॉलेज है. वहां की कुछ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने एक कमाल का काम किया है. दरअसल बिहार के सहरसा जिला में एक ऐसा व्हीलचेयर बनाया गया है जो स्मार्टफ़ोन मोबाइल से ऑपरेट होगी. सबसे बड़ी इसमें यह है की यह काम तीन बेटियों के कर दिखाया है.

अब दिव्यांग को नहीं होगी दिक्कत

ऐसा माना जा रहा है यह स्मार्ट व्हीलचेयर जो दिव्यांग ठीक से चल नहीं सकते उनके लिए काफी उपयोगी साबित होगी. दिव्यांग के लिए अक्सर एक समयसा बनी रहती है की वो एक जगह से दुसरे जगह कैसे जाये. पहले तो हाथ से चलाने वाला एक गाड़ी होती थी. जिससे वे अपने काम को किसी तरह कर पाते थे. लेकिन अब मोबाइल से ऑपरेट होने वाला गाड़ी आ जाने से उनको और भी सहूलियत महसूस होगी.

यह शानदार गाड़ी को तीन लड़कियों ने बनाया है. उनमे रुपाली कुमारी, अंजली कुमारी और गुड्डी कुमारी का योगदान है. इन तीनो ने दिन रात मेहनत करके यह गाड़ी को अंजाम दिया है. उनका कहना है की यह स्मार्ट व्हीलचेयर उनको लिए काफी फायदेमंद होगी जो ठीक से चल नहीं सकते. उनको बस इस गाड़ी पर बैठना है और अपने मोबाइल से कनेक्ट करना है. फिर आने मोबाइल इंस्ट्रक्शन देना है. फिर यह व्हील चेयर आगे के बटन पर आगे चलेगी, पिछले के बटन पर पीछे चलेगी. साथ दाये-बाएं और रुकना/ब्रेक लगना भी होगा.

उन्हें अब जूनियर वैज्ञानिक भी कहा जाने लगा है

इन उपलब्धि से उन तीनो (रुपाली कुमारी, अंजली कुमारी और गुड्डी कुमारी) को जूनियर वैज्ञानिक भी कहा जाने लगा है. वो आगे का रिसर्च भी कर रही है. जल्दी ही वे इस स्मार्ट व्हीलचेयर का अपडेटेड एडवांस वर्शन लांच करेगी.