सबवे का आम तौर पर अर्थ होता जमीन का अंदर से सड़क निकलना उसे ही सबवे कहते है. जो कई सारे बड़े – बड़े शहरों और फिल्मों में देखने के लिए मिलता है. हालाकिं बहुत जल्द बिहार राज्य में भी आपको सबवे बनते हुए दिखाई देखा जिसके लिए बिहार को अब इसका सौगात भी मिल गया है. तो चलिए खबर में आगे जानते है की बिहार के किस जिले में इस सबवे और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण किया जायेगा.
तो मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले हम आपको बता दे की बिहार में इस सबवे और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण बिहार के राजधानी पटना जिला में किया जायेगा. वही बिहार के पटना जिला में इस सबवे और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण इसलिय किया जा रहा है क्योकीं पटना में बहुत ज्यादा भीड़ बाहर होती है.
पटना में बन रहे इस मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के पास कई सारे ऑटो बस और कई दुकानें होगी. वही इस मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के पास कई सारे ऑटो बस रुकेगी और उसके बाद इस मल्टी मॉडल हब से लोग सीधा स्टेशन एक अंडरग्राउंड यानि सबवे रास्ते से पहुंच पाएंगे जिससे रोड पर जाम की समस्या नहीं होगी. पटना के इस सबवे और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के निर्माण में लगभग 84.83 कड़ोड़ रुपए की टोटल खर्च होगी.
वही आपको हम बता दे की पटना जिले के जीपीओ गोलंबर के पास इस मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण चल रहा है. और इसके साथ – साथ जीपीओ गोलंबर से सीधा पटना जंक्शन तक एक अंडरग्राउंड रास्ता भी बनाया जाएगा जिसे सबवे भी कहते हैं. फ़िलहाल इसका निर्माण कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है और इस सबवे का निर्माण साल 2024 के मार्च महीने तक पूरा भी कर लिया जाएगा.
जिसके बाद इस सबवे और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को आम लोगों के लिए खोल भी दिया जाएगा. जानकरी के लिए आपको हम बता की इस मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और सबवे में एक्सीलेटर, टैबलेट और लिफ्ट की सुविधा दी जायेगी. इसके साथ – साथ इस मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और सबवे में रेस्टोरेंट कैफेटेरिया दुकान, ऑटो स्टैंड और बस स्टैंड अलग-अलग होंगे. इसके अलावा यहां पर आपको प्रतीक्षालय और विश्राम गृह की भी सुविधा मिलेगी.