बिहार में हर साल कई अलग प्रकार के मेला का आयोजन होता रहता है. भी बिहार में आप कई अलग-अलग मेला में घुमे भी होंगे. जिसमे आपको एक टावर की तरह सबसे बड़ा झूला भी देखने को मिलता है. जिस झूला पर बिहार बहुत सारे लोगों को झूलना बहुत पसंद होता है. हालाकिं लंदन में भी इसी प्रकार टावर की तरह एक झूला है जो विश्व का सबसे बड़ा टावर झूला है.
वही लंदन जैसे कुछ इसी प्रकार का टावर झूला को बिहार की राजधानी पटना में भी बनाया जाएगा. इसके आलावा भी बिहार की राजधानी पटना में टूरिस्ट प्लेस को और भी आकर्षक बनाने के लिए यहां पर ग्लास ब्रिज सहित कई शानदार निर्माण भी हो चुके हैं. आईए अगले पंक्ति में हम हम जानते है की बिहार की राजधानी पटना में लंदन जैसे बड़ा टावर झूला का निर्माण कहाँ पर होगा.
तो मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे बिहार की राजधानी पटना में लंदन जैसे इस बड़ा टावर झूला का निर्माण पटना के मरीन ड्राइव पर किया जायेगा. जानकरी के लिए आपको हम बता दे की पटना के मरीन ड्राइव पर निर्माण होने वाले इस बड़ा टावर झूला की ऊंचाई 40 मीटर होगी यानी कि इसकी ऊंचाई लगभग 131 फीट होगी. वही बिहार में इस बड़ा टावर झूला का निर्माण साल 2024 तक पूरा कर दिया जायेगा.
खबरों के मुताबिक हम आपको बता दे की पटना के मरीन ड्राइव पर निर्माण होने वाले इस टावर झूला का नाम पटना आईज रखा जाएगा. जबकि पटना के मरीन ड्राइव पर निर्माण होने वाले इस टावर झूला में लगभग 47 कड़ोड़ रुपए की टोटल खर्च आयेगी. वही पटना के इस बड़ा टावर झूला पर झूलते हुए आप पूरी पटना देख सकते है. जिसमे आपको पटना के गोलघर, बिस्कोमान भवन, गांधी मैदान सहित राजधानी पटना के कई ऐतिहासिक स्थल यहाँ से दिखाई देंगे.