बिहार में फ़िलहाल कुल तीन एयरपोर्ट है. जिसमे पहला एयरपोर्ट बिहार की राजधानी पटना में स्थित है. वही दूसरा एयरपोर्ट बिहार के दरभंगा जिला में स्थित है. जबकि तीसरा एयरपोर्ट बिहार के गया जिला में स्थित है. इसके आलावा भी बिहार में और भी कई सारे अन्य एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर चर्चा चल रही है. जिसमे सबसे पहला नाम भागलपुर एयरपोर्ट का आता है. जो अब बनने जा रहा है.
आपको हम बता दे की भागलपुर में भागलपुर एयरपोर्ट का निर्माण हो जाने के बाद बिहार के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. भागलपुर में भागलपुर एयरपोर्ट का निर्माण के लिए बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक निशीथ वर्मा ने जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जिसके लिए अब जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की भागलपुर में भागलपुर एयरपोर्ट का निर्माण के लिए भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कमेटी की. इस कमेटी की अध्यक्षता एडीएम (राजस्व) करेंगे . वही इस कमेटी में सदर एसडीओ, सदर डीसीएलआर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और जगदीशपुर व गोराडीह के अंचल अधिकारी को भी शामिल किया गया है.
हालाकिं भागलपुर जिले में हवाई सेवा शुरू करने की मांग कई सालों से की जा रही है जो अब पुरे होने जा रहा है. बहुत जल्द ही बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के सिविल विमानन निदेशालय के निदेशक (संचालन) निशीथ वर्मा ने डीएम को 475 एकड़ जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वही इस जिले में नए हवाई अड्डा का निर्माण हो जाने से भागलपुर सहित आसपास के जिले में काफी विकास देखने को मिलेगी.