भारत देश में कई सारे ट्रेन का आवागमन हो रहा है. जबकि भारत देश के बिहार राज्य और झारखंड राज्य के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. क्योकीं भारत देश के रेल मंत्रालय ने झारखंड राज्य के संथाल परगना के लोगो के लिए एक और नई ट्रेन की सौगात दी है. तो चलिए अगले पंक्ति में जानते है की इस नई ट्रेन का नाम क्या है और इसका उद्घाटन कब हो रहा है.
तो मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले हम आपको बता दे की इस नई ट्रेन का नाम गोमती नगर – गोड्डा -गोमती नगर साप्ताहिक एक्सप्रेस है. जो झारखंड राज्य के गोड्डा से बिहार होते हुए लखनऊ के गोमतीनगर के बीच चलेगी. वही यह ट्रेन बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश राज्य के कई छोटे बड़े स्टेशन से होकर भी गुजरेगी. जबकि इस नई ट्रेन का उद्घाटन 24 फरवरी को होगा जिसदिन गाड़ी संख्या 03403 गोड्डा से गोमतीनगर स्पेशल के रूप में चलेगी.
वही बात करे इस नई ट्रेन का ठहराव के बारे में तो यह नई ट्रेन गोरखपुर, सोनपुर, बरौनी, बाराबंकी ,गोण्डा, मनकापूर, बस्ती,खलीलाबाद, देवरिया सदर, भटनी ,सिवान के आलावा छपरा, हाजीपुर, बेगूसराय, मूगेंर, सुल्तानगंज, भागलपुर,बरहट, हंसडीहा और गोड्डा स्टेशनों में इन नई ट्रेन का ठहराव होगा. उद्घाटन स्पेशल ट्रेन को गोड्डा स्टेशन से दोपहर में 2 बजकर 10 मिनट में रवाना किया जाएगा जिससे यह ट्रेन दुसरे दिन के सुबह 7.30 बजे में गोमतीनगर स्टेशन पर पहूँचेगी.
इसके आलावा गाड़ी संख्या 15090 जो गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस 1 मार्च से गोमतीनगर से गोड्डा के लिए चलेगी और गाड़ी 15089 गोड्डा-गोमतीनगर एक्सप्रेस 2 मार्च से गोड्डा से गोमतीनगर के लिए नियमित रूप से रोजाना चलेगी. हालाकिं रेलमंत्रालय के द्वारा जारी समय के अनुसार यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को शाम के 3 बजकर 35 मिनट में गोमतीनगर स्टेशन से चलेगी और गोरखपुर, सोनपुर स्टेशन होते हुए अगले दिन 11 बजकर 10 मिनट में गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी.
जबकि प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन गोड्डा स्टेशन से दोपहर 2.10 में चलेगी और रात के 7.45 में बरौनी स्टेशन पहुचेगी और दस मिनट रूकने के बाद रात के 7.55 मिनट में बरौनी से चलेगी और रात के 9.30 मे सोनपुर स्टेशन पहुंचेगी और वहां मात्र दो मिनट रूकने के बाद रातके 9.32 में वहां से चलेगी और रात के 2:30 पर गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी यहाँ पर यह ट्रेन 10 मिनट रुकने के बाद रात के 2:40 में गोमती नगर स्टेशन के लिए और अगले दिन सुबह 7:30 में यह ट्रेन गोमती नगर स्टेशन पर पहुंच जाएगी.