यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनना कई लाखों लोगों का सपना होता है. लेकिन यह सपना को साकार बहुत कम ही लोग पूरा कर पाते है. हालाकिं आईएएस बनने तक के सफ़र में बहुत कठिनाई का सामना करते हुए अपनी पढाई करना होता है तब जाकर कुछ लोग आईएएस अधिकारी बन पाते है. लेकिन आज के इस खबर में हम आपको बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले आईएएस अनुराग कुमार (IAS Anurag Kumar) के बारे में बताने जा रहे है.

जिनकी प्रारंभिक शिक्षा आठवीं तक की पढाई हिंदी मीडियम से पूरी हुई थीउसके बाद उनको नौवीं कक्षा में अंग्रेजी मीडियम में दाखिला हुई जिससे उनको पढने में काफी समस्या उत्पन्न हुईं लेकिन उन्होंने इन सभी समस्या को अपने रास्ते से हटाकर खूब मेहनत से पढाई कर अपनी नौंवीं कक्षा में 90% अंक हासिल किए इसके बाद उनके मन में देश में कुछ कर दिखाने का ख्याल आया जिसके चलते उन्होंने दिल्ली जाकर अपनी पढाई को और भी मजबूत कर लिया.

हालाकिं अपने घर छोड़कर उनको दिल्ली में उतना मन नही लगता था जिसके चलते उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की कई विषयों में फेल हो गए. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपनी हिम्मत ना हारकर पोस्ट ग्रेजुएशन से अपनी डिग्री हासिल की और उसके बाद आईएएस अधिकारी बनने के लिए अपनी कड़ी मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. और यूपीएससी की परीक्षा के पहले ही प्रयास में 677 वां रैंक हासिल किया लेकिन उनका लक्ष्य यह नहीं था.

इसलिए उन्होंने फिर से अपनी कड़ी मेहनत से पढाई करके साल 2018 की यूपीएससी की परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. वही उनका यह लक्ष्य पुरे देशभर के छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन गया है. अनुराग ने आगे बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अपनी कमियों को स्वीकार करना और सुधारने का साहस होना चाहिए. IAS अनुराग अधिकारी वर्तमान में बिहार के बेतिया जिले में सहायक जिला अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...