जब भी भारत देश के बिहार राज्य में खुबसूरत शहर की बात आती है तो सभी लोगों का ध्यान बिहार की राजधानी पटना की तरफ मुड़ जाता है. क्योकीं बिहार राज्य में फ़िलहाल एकमात्र शहर पटना ही है जो सबसे खूबसूरत और एडवांस शहर से प्रचलित है. हालाकिं बहुत जल्द ही बिहार राज्य के एक और शहर को खूबसूरत शहर के रूप में तैयार किया जायेगा.
पटना शहर में चिड़ियाघर सहित आपको कई मेगा पार्क भी देखने के लिए मिलता है. जबकि बिहार की राजधानी पटना में एक खुबसूरत मरीन ड्राइव भी है. वही आपको हम बता दे की बिहार के एक और शहर में पटना से भी खूबसूरत मरीन ड्राइव का निर्माण हो रहा है. जहां पर आपको कई मेगा स्टैचू और पार्क भी देखने के लिए मिलेगा. तो चलिए अगले पंक्ति में जानते हैं की बिहार के किस शहर में इस मेगा स्टैचू को बनाया जा रहा है.
तो मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के बिच इस मेगा स्टैचू को बनाया जा रहा है. हालाकिं इस शहर के बीचों-बीच एक सिकंदरपुर लेख है. जिसका डेवलपमेंट मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है. वही सिकंदरपुर लेख के बीचो-बीच ही दो स्टेचू का निर्माण भी किया जाएगा. जिसमें पहला स्टैचू महात्मा बुद्ध की होगी वही दूसरा स्टैचू भगवान महावीर की होगी.
इसके साथ-साथ सिकंदरपुर लेख पर आपको कई खूबसूरत पार्क, चिल्ड्रन पार्क, लेजर शो और एक्सट्रीम स्पोर्ट्स की सुविधा भी देखने के लिए मिलेगी. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस लेख का डेवलपमेंट करने में लगभग 186 कड़ोड़ रुपए की लागत आयेगी जिसका निर्माण कार्य फ़िलहाल बहुत तेजी से चल रहा है.
हालाकिं फ़िलहाल अभी इस प्रोजेक्ट पर मिट्टी भराई का काम किया जा रहा है. वही इस प्रोजेक्ट का काम अभी लगभग 30 प्रतिशत तक पूरा किया गया है. जबकि साल 2024 के अंत तक इस प्रोजेक्ट का पहले फेज का काम लगभग पूरा किया जा सकता है.