जैसा की आप जानते है की भारत देश के गोवा राज्य में एक वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधा पुरे देश में फेमस में है. हालाकिं बिहार में अब बहुत जल्द ही गोवा वाली वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधा बिहार की राजधानी पटना में देखने के लिए मिल जाएगी. जिसमे हाई स्पीड बोट राइडिंग की सुविधा भी दी जाएगी. तो आईए अगले पंक्ति में आगे जानते है की पटना में कहां पर इस वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधा शुरू हुआ है और इसकी क्या है टिकट की प्राइस.
तो मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले हम आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना में इस गोवा वाली वॉटर स्पोर्ट्स जोन को पटना के दीघा ब्रिज के पास में शुरू किया गया है. हालाकिं पटना में इस वॉटर स्पोर्ट्स जोन को बिहार टूरिज्म के द्वारा शुरू किया गया है. वही आपको हम बता दे की पटना में इस वाटर स्पॉट जॉन का नाम ड्रीम वर्ल्ड है. जहां पर आपको जेट अटैक नाम का एक पैकेज भी मिलेगा.
जिसमें दो लोग शामिल होंगे और इसकी कीमत 500 रूपए है. वही पटना के इस ड्रीम वर्ल्ड के मोटर वोट में कुल चार सीट होंगे और पर सीट के लिए आपको 250 रुपए देने होंगे जिसमें आपको पानी में घुमाया जाएगा. वही पटना के इस ड्रीम वर्ल्ड के अगला प्लान है 10 टू 8 सीटर बोर्ड जिसको मोटर बोर्ड कहते हैं. उसमें जाने पर परसों आपको ₹200 भी देने पड़ेंगे.
वही अगर आप पटना के इस ड्रीम वर्ल्ड में वोट रीडिंग के लिए जाते हैं तो आपको वहां पर प्रशिक्षित लोग मिलेंगे क्योकिं इस ड्रीम वर्ल्ड को बिहार टूरिज्म के द्वारा शुरू किया गया है. वही इस वाटर स्पॉट में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखते हुए आपको सेफ्टी सूट बनाए जाएंगे इसके साथ-साथ सेफ्टी के लिए कई प्रशिक्षित लोग भी रखे गए हैं ताकि किसी भी प्रकार के अनहोनी होने से आपको बचाया जा सके.