कही कोई यात्री छुट न जाये इसीलिए होली के मौके पर बिहार में बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें अलग-अलग रेलखंडों के लिए 60 से अधिक हैं। सिकंदराबाद, डिब्रूगढ़, गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी से मुजफ्फरपुर आने और वापस जाने के लिए यात्रियों को सुविधा मिल रही है। ये ट्रेनें विभिन्न शहरों को जोड़ेंगी और मध्यवर्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

अगर आपको भी अभी तक कन्फर्म टिकट नहीं मिली है तो आप खास ट्रेनों में सीट चेक कर सकते हैं। हाजीपुर, पाटलिपुत्र, बरौनी, कटिहार इन इलाकों में आने जाने के लिए ट्रेनों के एक लम्बी कतार है.


05565/66 सहरसा-सरहिंद-सहरसा एक्सप्रेस।
गाड़ी संख्या-05565 सहरसा से 21 और 28 मार्च को 19.30 बजे प्रस्थान करेगी।


वापसी में गाड़ी संख्या-05566 23 और 30 मार्च को 02.00 बजे प्रस्थान करेगी।
05293/94 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
गाड़ी संख्या-05293 मुजफ्फरपुर से 19 मार्च से 02 अप्रैल को 13.00 बजे प्रस्थान करेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या-05294 21 मार्च से 04 अप्रैल को 10.00 बजे प्रस्थान करेगी।
05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ होली स्पेशल।
गाड़ी संख्या-05977 गोरखपुर से 26 मार्च को 10.45 बजे प्रस्थान करेगी।
05778/05777 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर होली स्पेशल।
गाड़ी संख्या-05778 25 मार्च को 15.00 बजे खुलकर प्रस्थान करेगी।
05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल।
गाड़ी संख्या-05978 21 मार्च को 19.25 बजे प्रस्थान करेगी।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...