बिहार के सुपौल में कोसी नदी पर देश का सबसे बड़ा सड़क पुल बन रहा है. सुपौल के कोसी नदी पर बन रहे इस ब्रिज का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर जमीन पर निचे गिर गया है। इस पुल का निर्माण 2024 तक पूरा हो जाना है. लेकिन अब ये अजीब सी समस्या खड़ी हो गई है.
आपको बता दें की कोसी नदी पर बन रहे इस पुल ला निर्माण अब तक लगभग 56% काम पूरा हो चुका है। लेकिन बीते दिन पुल के 50, 51 और 52 पिलर का गार्टर जमीन पर गिरा है। जानकारी के लिए आपको बता दे की महासेतु की निर्माण की लागत 1199 करोड़ रुपए है. जिसमें से 1051.3 करोड़ रुपए पुल के निर्माण के लिए हैं।
बिहार के विकास के लिए जगह-जगह ब्रिज , पुल और फ्लाईओवर बनाये जा रहे है. सुपौल के बकौर से मधुबनी के भेजा घाट के बीच यह पुल बन रहा है। पुल का निर्माण अगस्त 2023 तक पूरा होना था, लेकिन अब लक्ष्य है कि इसे 2024 के अंत तक पूरा किया जाए। अब तक पुल का 56 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
इस पुल की खास बात यह है की यह महासेतु देश का सबसे लंबा (10.2 किलोमीटर) होगा। इस पुल को सुपौल जिले के बकौर और मधुबनी जिले के भेजा के बीच बनाया जा रहा है। इस पुल में कुल 171 पाया होगा, जिसमें से 166 से अधिक पिलर तैयार हो चुके हैं। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से 1199 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से इस महासेतु का निर्माण किया जा रहा है।
बकौर की ओर से 2.1 किमी और भेजा की ओर से करीब 1 किमी एप्रोच पथ बनाया जाएगा। कुल 171 पाया होगा, जिसमें से 166 से अधिक पिलर तैयार हो चुके हैं। पुल में तीन किलोमीटर एप्रोच पथ होगा। इस महासेतु का निर्माण तेजी से चल रहा है।