सत्यम मिश्रा जो बिहार राज्य के भागलपुर जिले के एक योग्य व्यक्ति है. ऐसी खबर आ रही है की उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप मिली है. बिहार के इस युवा ने अपने प्रतिभा और मेहनत से दुनिया को एक बार फिर से हैरान कर दिया है।
आपको बता दें की सत्यम मिश्रा को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से 42 लाख की स्कॉलरशिप मिली है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के तरफ से यह सम्मान सिर्फ सत्यम को नहीं बल्कि बिहार के साथ-साथ पुरे देश भारत को भी दिया गया है. यह स्कॉलरशिप उन्हें “टीचिंग एंड टीचर लीडरशिप” क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट इन एजुकेशन की पढ़ाई के लिए प्रदान की गई है।
उन्होंने 18 देशों में शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान दिया है और इस स्कॉलरशिप को प्राप्त किया। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग भी सिखाते हैं। सत्यम का सपना है की वह बिहार के पिछड़े वर्ग के बच्चो के लिए एक अच्छी शिक्षा की व्यस्था कर सके.
उन्हें ग्लोबल टीचर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। सत्यम उन्होंने टीच फॉर ऑल संस्था से जुड़े हुए है. कई सालों के मेहनत के बाद उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से “टीचिंग एंड टीचर लीडरशिप” में पोस्ट ग्रेजुएट इन एजुकेशन की पढ़ाई की है। सत्यम गणित को खास तरीके से पढ़ाते हैं।