दीपाली के पिता ई-रिक्शा चलाते हैं. परिवार काफी गरीब है. जैसे-तैसे गुजारा होता है. लेकिन दीपाली ने बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पुरे बिहार में 5 वां स्थान प्राप्त किया है. आपको बता दें की इस बार कई गरीब बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
दीपाली नवादा जिला की रहने वाली है. उसके पिता ने पाई-पाई जोड़ कर बेटी को पढाया है. बेटी दीपाली कुमारी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 467 अंक हासिल किए हैं . दीपाली को राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है। उनके पिता ई-रिक्शा चलाते हैं और उन्होंने दीपाली की पढ़ाई के लिए मेहनत की है।
आगे चल कर दीपाली को सीए बनने की ख्वाहिश है और उसने पूरे परिवार को गर्वित किया है। यह उनकी मेहनत और परिवार की साथी उत्साह की जीत है। दीपाली ने बताया की वो आगे चलकर अपने परिवार को सपोर्ट करना चाहती है. वो अपने परिवार को इस गरीबी से निकालकर एक अच्छी जिंदगी देना चाहती है.
दीपाली पूरे परिवार में इकलौती बेटी हैं। दीपाली के पिता में बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं किया है. तभी उनकी बेटी ने पुरे बिहार में 5 वां स्थान प्राप्त किया है. माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू हैं। आसपरोड़ के लोग भी काफी खुस है. सगे-सम्बन्धी भी दीपाली को बधाई दी है.