होली मनाने के लोग अपने-अपने काम पर लौट रहे है. बड़ी संख्या में लोग बिहार से दिल्ली लौट रहे है. ट्रेनों में खाली सीट नही मिल रही है. भीड़ लगातार बढती जा रही है. इसी को देखते हुए रेलवे ने कई तरह के स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. जिससे लोग आराम से यात्रा कर पाए और अपने काम पर लौट पाए
नई दिल्ली और आंनद विहार के लिए अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमे से कुछ ट्रेनों के जानकारी निचे दी गई है. जिसमे आप टिकट के लिए एक बार चेक कर सकते है.
गाड़ी संख्या: 03635
ट्रेन नाम: गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
समय सारिणी: 01 से 10 अप्रैल तक 05 फेरों में प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या: 03227
ट्रेन नाम: आरा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
समय सारिणी: 03 और 10 अप्रैल को आरा से 15:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या: 02391
ट्रेन नाम: पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
समय सारिणी: 6 अप्रैल को पटना से 22:20 बजे खुलकर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या: 03257
ट्रेन नाम: दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन
समय सारिणी: 7 अप्रैल को दानापुर से 07:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या: 02365
ट्रेन नाम: राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
समय सारिणी: राजगीर से 02 अप्रैल को 20:00 बजे खुलकर 22:10 बजे पटना पहुंचेगी, अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी
गाड़ी संख्या: 05565
ट्रेन नाम: सहरसा-सहरिंद जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल
समय सारिणी: 4 अप्रैल को सरहसा से 19:30 बजे खुलकर अगले दिन 23:15 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या: 02351
ट्रेन नाम: पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
समय सारिणी: 03 से 10 तक कुल 04 फेरों में प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को पटना से 16:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या: 05531
ट्रेन नाम: रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल
समय सारिणी: 7 अप्रैल को रक्सौल से 22:25 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या: 03255
ट्रेन नाम: पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
समय सारिणी: 04 और 07 अप्रैल को पटना जं. से 22:20 बजे खुलकर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।