देश में प्री-मानसून दस्तक दे चुकी है. बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान भी आया है. कही पर हल्की-फुल्की बारिश हुई है. कई जिलों के तापमान में रिकॉर्ड वृद्धि भी देखने को मिली है. दोपहर के वक़्त कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पर कर चूका है. लेकिन रात को तापमान निचे चला जाता है. जिससे लोगो को थोड़ी राहत मिलती है.
बिहार के मौसम विज्ञान केंद्र ने अप्रैल के महीने में गर्मी बढ़ने के संकेत दिए हैं। ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की स्थिति बनी रही। निचे दिए गए कुछ जगह है जहाँ की तापमान कुछ इस प्रकार है.
- पटना – दिन का तापमान: 40°C, रात का तापमान: 25°C
- बक्सर – सर्वाधिक अधिकतम तापमान: 38.5°C, न्यूनतम तापमान: 20°C
- मोतिहारी – न्यूनतम तापमान: 20°C
- किशनगंज – न्यूनतम तापमान: 20°C
- पटना – न्यूनतम तापमान: 24.6°C
- भोजपुर – न्यूनतम तापमान: 24.6°C
ऐसा माना जा रहा है की इसबार पहले के अपेक्षा ज्यादा गर्मी पड़ेगी. अप्रैल में तापमान में वृद्धि की संभावना है। अगर अप्रैल में तापमान 40 डिग्री को पार कर जाता है तो यह एक विचारिये विषय है की जून और जुलाई के महीने में क्या हाल होगा. अगर बीच-बीच में बारिश होती रही तो गर्मी से राहत बनी रहेगी.