सभी नौकरी वाले के मन में यह बात आती है की बिज़नस करूँगा लेकिन कुछ ही लोग इस पर अमल कर पाते है. अभी के दौर में बिज़नस आईडिया की कोई कमी नहीं है. श्रुति ने अपने पति के साथ मिलकर ‘Marsh Personalized Notebooks’ नामक एक अनोखा व्यापार शुरू किया है। यह एक नायाब आईडिया है इस बिज़नस करना बस इतना होता है की कस्टमर के फोटो को नोटबुक पर प्रिंट कर उसे बेचना होता हिया.
यह एक यूनिक आईडिया है. जो भी कस्टमर इस नोटबुक को खरीदते है वो अपना ही फोटो नोटबुक पर देख कर काफी खुश हो जाते है. खासकर बच्चों में यह काफी लोकप्रिय हो रहा है. श्रुति का यह व्यापार उन्हें अच्छी कमाई भी दिला रहा है।
यह कंपनी Marsh Personalized Notebooks के नाम से चलती है. श्रुति ने इस काम को बड़े ही डिजिटल तरीके से अंजाम तक पहुचाया है. आपको बता दें की श्रुति के पति पहले से ही कॉपी और डायरी बनाने का काम करते थे. यह नोटबुक अभिवावक के साथ-साथ बच्चों को भी काफी पसंद आ रहा है.
यह काम करने से श्रुति को समाज में एक अलग पहचान मिली है. इनका कारोबार सिर्फ नोटबुक तक ही सिमित नहीं है बल्कि ये शादी समारोह, पार्टी फंक्शन , बर्थडे , सालगिरह सभी तरह के यादों को फोटो में संजोते है. मिली जानकारी के अनुसार इस व्यवसाय से श्रुति को अमूमन 20 हजार रुपया की कमाई हो जाती है.