अगर आपको भी पढाई करने के बाद नौकरी नहीं मिल रही है तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योकि आज की सफलता की कहानी एक ऐसे ही शख्स की है जो नौकरी नहीं मिलने पर किया कुछ ऐसा की आज कमा रहा साल का 7 लाख रुपया. और इसके लिए उनको बहुत कुछ करने की जरुरत भी नहीं पड़ी. बस पारंपरिक काम करने लगे.
यह कहानी है बिहार के पूर्णिया जिले के राजेश कुमार की. राजेश कुमार बिहार इंटरमीडिया की उत्तीर्ण होने के बाद नौकरी की तलाश करने लगे. लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली. आर्थिक हालत लगातार बिगड़ने लगे. राजेश ने अपने पिता से बात किया. पिता ने कहा हमारे पास कई एकड़ जमीन है. क्योना इस खेत से काम करते हो.
यह बात राजेश कुमार को ठीक लगी. फिर राजेश ने खेती के बारे में सोचना शुरू किया. उन्होंने कटिहार जिला से टमाटर के उन्नत किस्म से बिज मंगवाया. वो अब टमाटर की खेती करने लगे थे. शुरू में कठिनाई आई लेकिन मेहनत से क्या कुछ नहीं हो सकता है. उनकी आमदनी धीरे-धीरे बढ़ने लगी.
कटिहार से बीज मंगवाकर एक एकड़ खेत में टमाटर की खेती करने वाले राजेश कुमार ने एक ही वर्ष में 7 लाख रुपया कमा लिए है. वो पिछले 4 सालों से टमाटर की खेती कर रहे है। राजेश के खेत का एक पौधे से 50 किलो से अधिक टमाटर निकलते हैं.
उन्होंने अपने दमपर रोजगार के रास्ते खोलने का निर्णय लिया था. अब वो पुरे पूर्णिया जिले के लिए एक प्रेरणा श्रोत बन गए है. अब वह रोजाना 5 से 7 क्विंटल टमाटर तोड़कर बाजार में बेचते हैं। एक टमाटर का वजन 250 ग्राम तक होता है
Story Credit: Local 18