Indian Railways will operate clones of Sampoorna Kranti Express and Mahabodhi Express as summer special trains
Indian Railways will operate clones of Sampoorna Kranti Express and Mahabodhi Express as summer special trains

गर्मी की छुट्टी के कारण कई ट्रेनें फुल हो चुकी है. किसी भी ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. लेकिन रेलवे ने दिल्ली से पटना और गया के लिए वेटिंग टिकट की परेशानी को ख़त्म करने का फैसला लिया है. बता दें की 15 अप्रैल से कई प्रमुख ट्रेनों को क्लोन बना कर चलाया जा रहा है. जो की बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. जो ट्रेन चलाई जाएगी उसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है.

ट्रेन नंबर 02351/02352: पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल (संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस)

02351: पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल
15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक और 27 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन
पटना से: शाम 4 बजे
आनंद विहार पहुंचेगी: सुबह 6 बजे
02352: आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल
16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक और 28 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रतिदिन
आनंद विहार से: सुबह 8:00 बजे
पटना पहुंचेगी: सुबह 9:55 बजे
रुकावट: दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, गोविंदपुरी स्टेशनों पर।
कोचों की संख्या: 1AC – 1, 2AC – 2, 3AC – 3, 3E – 3, शयनयान श्रेणी – 5, साधारण श्रेणी – 3
ट्रेन नंबर 03635/03636: गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल (महाबोधी एक्सप्रेस का क्लोन)

03635: गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल


15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक और 27 अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन
गया से: 2:15 बजे
आनंद विहार पहुंचेगी: सुबह 5:00 बजे
03636: आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल
16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक और 28 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रतिदिन
आनंद विहार से: सुबह 7:00 बजे
गया पहुंचेगी: सुबह 8:45 बजे
रुकावट: अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं, कानपुर स्टेशनों पर।
कोचों की संख्या: 2AC – 1, 2A – 3, 3AC – 3, शयनयान श्रेणी – 7, साधारण श्रेणी – 6

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...