बिहार में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के कारण कई जगह पर तापमान कम है. राज्य में चल रही हवा में काफी नमी है. जिसके कारण फ़िलहाल तो राहत है. लेकिन आने वाले हफ्ते में तापमान में अचानक से वृद्धि होगी. फिर से वही चिलचिलाती धुप निकलेगी. कई जगहों पर तो तापमान 41 के पार जाने के सम्भावना जताई गई है.
बिहार के शेखपुरा, औरंगाबाद और नवादा को छोड़ कर लगभग सभी जिलों में दिन बार असमान में बादलों का आना जाना लगा रहता है. सभी जिलों में शेखपुरा का तापमान सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया था. बता दें की अधिकतम तापमान 40.9°C शेखपुरा का, औरंगाबाद में 40.5°C और नवादा में 40.2°C दर्ज किया गया है.
मौसम जानकारों के अनुसार सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल और अररिया में रात को हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन धुप में काफी गर्मी रहेगी. यह सामान्यतः गर्मी के मौसम के शुरू होने का संकेत है. जैसे-जैसे तापमान बढेगा वैसे-वैसे लू की सम्भावना भी उत्पन्न होगी.
बिहार में मौसम का तापमान इस हफ्ते में और भी उच्च होने की संभावना है। दिन के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। यह सामान्यतः गर्मी के मौसम के शुरू होने का संकेत है। इस हफ्ते के दौरान बिहार में अधिकतम तापमान 36°C से 40°C के बीच और न्यूनतम तापमान 24°C से 26°C के बीच रहने की संभावना है।