15 February 2019 को देश में सबसे पहला वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाया गया था. तब से लेकर अब तक कुल 52 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पुरे देश में किया जा चूका है. यह एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है साथ ही इसके सभी डब्बे वातानुकूलित है. इसी कड़ी में बिहार वासियों के लिए काम की खबर सामने आ रही है. सोनपुर रेल मंडल ने बिहार में कुल 11 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की घोषणा कर दी है.
यह सभी 11 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगामी जून महीने से शुरू कर दी जाएगी. बता दें के लिए राज्य में इसके लिए सभी तरह की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. जहाँ-जहाँ रेल की पटरी , पुल – पुलिया गार्डर में सुधार की जरुरत है वहां अब काम शुरू कर दिया गया है. वहीँ जानकारी है की मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बीच करीब 25 छोटे-छोटे पुल के मरम्मत का काम भी तेजी से चल रहा है.
रेलवे के अधिकारी ने बताया की वाशिंग फिट, बिजली के ओवर हेड तारों को बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हाजीपुर, दरभंगा, सोनपुर, पटना दुरुस्त किया जा रहा है. आइये जानते है किस रूट पर ये सभी 11 वन्दे भारत ट्रेन चलेगी. पूरा लिस्ट निचे दिया गया है.
स्टेशन से स्टेशन | ट्रेन रूट |
---|---|
मुजफ्फरपुर से दिल्ली | वंदे भारत |
मुजफ्फरपुर से हावड़ा | अमृत भारत |
सहरसा-हावड़ा | वंदे भारत |
साउथ बेंगलुरु सिटी से दानापुर | अमृत भारत |
पटना से नई दिल्ली (स्लीपर वर्जन) | वंदे भारत |
दरभंगा | अमृत भारत |
जयनगर | वंदे भारत |
रक्सौल | अमृत भारत |
बिहार के रेलवे स्टेशनों को वंदे भारत ट्रेनों के माध्यम से जोड़ने की तैयारी अब उच्चतम स्तर पर चल रहा है. मुजफ्फरपुर, सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद, और पंडित दीनदयाल उपाध्याय डिवीजनों में इस योजना को लागू करने की योजना बना ली गई है. इसके अलावा जनशताब्दी और श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों को वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों में कन्वर्ट करने की भी योजना है.