Patna Metro : बिहार वासियों के बहुप्रतीक्षित मेट्रो पटना मेट्रो की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना मेट्रो के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ चुका है. पटना वासियों का अरसे से इस दी का इंतजार हो रहा है. लेकिन अब जल्दी ही पटना समेत पुरे बिहार का सपना साकार होने वाला है. अब वो दिन दूर नहीं जब पटना में शानदार चमचमती मेट्रो का आवागमन शुरू होगा.
पटना मेट्रो रेल परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक जो सुरंग खोदी जा रही थी वो अब इसी महीने पूरी हो जाएगी. पटना मेट्रो की यह एक दोहरी सुरंग है जो अंडरग्राउंड पटना विश्वविद्यालय को मोइनुल हक़ स्टेडियम को जोड़ेगा. कई महीने पहले दोनों के बिच टनल बनाने के लिए सुरंग पर काम शुरू किया गया था. अब यह मई महीने में सुरंग का काम पूरा हो जायेगा.
पटना मेट्रो का कॉरिडोर – 2 को पटना मेट्रो का ब्लू लाइन कहा जायेगा. इस कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे. जिसमे से 7 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे और 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे. इसी कॉरिडोर के अंडर ग्राउंड रूट के मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक वाला सुरंग बनाने का कम मई महीने में पूरा कर लिया जायेगा. पटना का यह ब्लू लाइन पटना जंक्शन से न्यू ISBT तक जाएगी.
पटना मेट्रो के दुसरे कॉरिडोर के लिए कई जगह पर सुरंग का काम चल रहा है. बीते मार्च महीने मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय तक का लगभग 1.5 किलोमीटर का काम पूरा कर लिया गया था. कई लाइन पर सुरंग का अभी काम शुरू नहीं किया गया है. बता दें की जंक्शन से चिडि़याघर फिर बेली रोड पर भी सुरंग के द्वारा ही मेट्रो चलेगी.
लेकिन अभी इस रूट पर ( पटना जंक्शन -चिडि़याघर – बेली रोड ) का सुरंग का काम लंबित है. इन रूट पर काम शुरू करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. पटना मेट्रो के कॉरिडोर – 1 जिसे रेड लाइन भी कहा जायेगा. यह कॉरिडोर दानापुर छावनी से खेमनीचक तक जाएगी.