भारतीय रेल ने देश में समर स्पेशल ट्रेन के भरमार कर दिया है. तब भी यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा रहा है. सभी रेगुलर ट्रेन की प्रतीक्षा सूचि की लिस्ट लम्बी होती जा रही है. ट्रेन में यात्री खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो रहे है. जनरल डब्बे में तो एक सीट पर 15 यात्री बैठे होते है.
इसीलिए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बिहार से दिल्ली के बिच अब फिर से एक और समर स्पेशल ट्रेन की परिचालन शुरू किया गया है. यह विशेष ट्रेन बिहार के भागलपुर से दिल्ली जाएगी. इसकी गाड़ी संख्या 04022 है. यह ट्रेन दिल्ली से खुलने के बाद कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा जंक्शन, पटना जंक्शन, पटना साहेब, फतुहा जंक्शन, खुसरोपुर, बख्तियारपुर जंक्शन, बारह, मोकामह जंक्शन, हाथीदह जंक्शन, बरहिया, लक्कीसराय जंक्शन, कीउल जंक्शन, काजरा, अभैपुर, धरहरा, जमालपुर जंक्शन, बारियारपुर, सुलतानगंज होते हुए भागलपुर पहुचेगी.
नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन मई के 6 तारीख से 30 तारीख तक चलाई जाएगी. यह विशेष ट्रेन सप्ताह में सिर्फ दो दिन चलेगी. सोमवार और गुरुवार को . नई दिल्ली से यह ट्रेन 1 बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन में बुकिंग के लिए आप ऑनलाइन या फिर टिकट काउंटर पर जा सकते है.
भागलपुर- नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन डाउन ट्रेन भागलपुर से दिन के 1 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी. यह डाउन ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. सभी हफ्ते में यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को भागलपुर से दिल्ली जाएगी. अभी लगभग एक हजार सीट इस ट्रेन में खाली है. यात्री चेक करके बुक कर सकते है.