ट्रेन पर ट्रेन चलाये जा रहे है लेकिन ट्रेन में भीड़ कमने का नाम नहीं ले रहा है. सभी ट्रेनों में ठुसमठूस भीड़ है. जिसके चलते रेलवे ने कई तरह के विशेष ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. साथ ही कुछ ट्रेन ऐसे भी जिसके फेरे को बढ़ा दिया गया है. बिहार के पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर से दिल्ली के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई गई है और कुछ नियमित ट्रेन के फेरे में बढ़ावा किया गया है. आइये जानते है.
गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या: 03639 / 03640
ट्रेन नाम: गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या: 03653 / 03654
ट्रेन नाम: गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल
यह दोनों स्पेशल ट्रेनों अब तीन-तीन फेरे भी परिचालित किए जाएंगे.
ट्रेन संख्या: 03639
ट्रेन नाम: गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
समय सारणी: गया से 10 और 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेगी.
सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 9:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या: 03640
ट्रेन नाम: आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल
समय सारणी: आनंद विहार से 09 और 11 मई को दोपहर 12 बजे खुलेगी
कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन सुबह 5 बजे गया पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या: 03653
ट्रेन नाम: गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल
समय सारणी: गया से 09 और 11 मई को सुबह 6 बजे .
ट्रेन संख्या: 03654
ट्रेन नाम: आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल
समय सारणी: आनंद विहार से 10 और 12 मई को दोपहर 12 बजे .