बिहार में इस समय भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. पटना मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार राज्य के करीब 19 जिलों में हीट वेव को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले सप्ताह बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश हुई थी लेकिन अब बारिश का दौड़ ख़त्म हो चूका है. अगले 48 घंटों में इन 19 जिलों में तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री जाने की संभावना है.
बिहार में इस गर्मी के बीच एक अच्छी खबर भी आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिनांक सोमवार को उत्तरी बिहार के कुछ जिलों जैसे किशनगंज, अररिया , सुपौल, मधुबनी में तेज हवा के साथ बारिश की संभवना है. मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के चक्रवातीय परिसंचरण के संकेत मिले है. जिसके कारण बिहार के उत्तरी और पूर्वी इलाकों पर डायरेक्ट पड़ेगा. इन जिलो में बारिश के साथ लगभग 40 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से हवा भी चलेगी.
सूबे के अधिकांश जिला अभी हीट वेव के चपेट में है. सारण , वैशाली, सिवान, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास बक्सर, अरवल , भोजपुर, शेखपुरा, लखीसराय में तापमान आने वाले में दो दिनों में 42 डिग्री के पार जाने वाला है. हीट वेव के चलते लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लू लगने का खतरा बढ़ गया है और लोग गर्मी से बचने के उपाय ढूंढ़ रहे हैं. इस भीषण गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में पटना, गया, नालंदा, औरंगाबाद, नवादा, बक्सर, भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली शामिल हैं।
बीते 48 घंटे में बिहार का बक्सर जिला सबसे गर्म रहा. यहाँ का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा शेखपुरा, गोपालगंज, बांका जिला में भी अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास रहा. लेकिन आने वाले 48 घंटे में दक्षिणी बिहार और पश्चिमी बिहार के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान समन्य्से 4 डिग्री ऊपर ही रहेगा. अभी प्री मानसून का दौड़ चल रहा है लेकिन 2-3 दिन बारिश होकर रुक गई है. पूरी तरह से मानसून आने में अभी महीने घर का वक़्त है.