बीते शाम से बिहार के पूर्वी और उत्तरी जिलों में तेज हवा चलनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार सूबे के उत्तरी जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई है. वहीँ दूसरी तरफ बिहार के दक्षिणी इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीँ पटना के कुछ इंटीरियर इलाके में बूंदा बूंदी देखने को मिला.
दिनांक 20 मई के लिए बिहार के कुल 19 जिलों में भीषण उष्ण लहर के चेतावनी जारी कर दिया गया है. बक्सर जिला सबसे गर्म जिला रहा. बक्सर का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री रहा . वहीँ भोजपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा. मई के इस महीने में बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, सासाराम, वैशाली, डेहरी, गया, कैमूर , रोहतास, नवादा में हीट वेव के ऑरेंज अलर्ट है.
इसके अलावा चंपारण, दरभंगा, मधुबनी , सिवान, गोपालगंज , मुजफ्फरपुर में हीट वेव के येलो अलर्ट है. हालाँकि इन जगहों पर तेज गति से हवा चल रही है. लेकिन आसमान साफ़ होने के कारण कड़ी धुप खिली हुई है. इन सभी जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री का आसपास होने की सम्भावना है. लेकिन तेज हवा से थोड़ी से राहत है.
प्री मानसून के असर से किशनगंज , अररिया, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा में बारिश की सम्भावना भी बनी हुई है. इन सभी जिलों में आने वाले कुछ दिनों में मुसलाधार बारिश के साथ बिजली और ठनका गिरने की सभावना है. इसं सभी जिलों में कही कहीं पर हल्की बारिश भी हुई है. कल शाम तक जोरदार बारिश के आसार है.