वर्तमान में सोना चांदी के निवेशकों के लिए धातुओं में निवेश करना लाभदायक साबित हो हो रहा है. बीते दो दिनों में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. आगामी महीनों में भी कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है. आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर वैश्विक बाजारों में इसी तरह की स्थिति बनी रहती है तो सोने का भाव 80 हजार और चांदी की कीमतें 1 लाख की ऊँचाइयों को छू सकती हैं.
सोना और चाँदी में आई चढ़ाव को लेकर सर्राफा बाज़ार में काफी हल चल रहा. देश के विभिन्न शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमतें अलग-अलग मालूम हुआ. मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 74,005 रुपये प्रति 10 ग्राम है. मुंबई में सोना अभी सबसे ज्यादा महंगा है. लेकिन दिल्ली में सोना सबसे सस्ता है. दिल्ली में सोने की कीमत 73,570 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीँ दक्षिण भारत के चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 74,130 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
वहीँ कुछ और महानगर जैसे कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में सोने की कीमत समान रूप से 73,420 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,470 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोने इस वृद्धि का व्यापार और निवेश पर क्या प्रभाव पड़ रहा है. आइए इसे विस्तार से समझते हैं:
वायदा कारोबार: वायदा कारोबार में निवेशक भविष्य में वस्त्रों की आपूर्ति के अनुबंध करते हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 385 रुपये की बढ़त के साथ 72,903 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. यह बढ़त 0.53 प्रतिशत की है.
कारोबार की मात्रा: लॉट में कुल 16,840 लॉट का कारोबार हुआ. जो उम्मीद से काफी ज्यादा है. यही कारण है की कीमतों में तेजी आई.
वैश्विक बाजार: न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,386.30 डॉलर प्रति औंस हो गई. जाते-जाते यह बता दें की जब अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ती हैं तो इसका प्रभाव स्थानीय बाजारों पर भी पड़ता है.