Passenger Intercity Express will run between Siwan and Samastipur: लगभग आधा दशक बाद बिहार में फिर से कई रूट पर लोकल पैसेंजर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जा रहा है. सूचना जनसंपर्क अधिकारी के से मिल रही खबर के अनुसार बिहार के सिवान से समस्तीपुर के लिए लगभग 5 साल बाद फिर से पैसेंजर इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन का निर्णय लिया है. इस परिचालन से सिवान, छपरा, और मुजफ्फरपुर के यात्रियों को अब ज्यादा परिशानी उठाना नहीं पड़ेगा.
सिवान – समस्तीपुर पैसेंजर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 4:00 बजे सिवान से खुलेगी. फिर वहां से कई स्टेशनों पर होती हुई 11:40 पर समस्तीपुर पहुच जाएगी. इस रूट के लोकल यात्रियों को यह ट्रेन काफी सुविधा उपलब्ध करेगा. वापसी में यह ट्रेन 4 बजे शाम में समस्तीपुर से खुल जाएगी. और सिवान रात के 9:35 में पहुच जाएगी.
इस ट्रेन की पूरी समय सारणी की डिटेल निचे दी गई है :
सिवान समस्तीपुर पैसेंजर इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर: 5022 / 5021
ट्रेन नाम: सिवान समस्तीपुर पैसेंजर इंटरसिटी एक्सप्रेस
समय सारणी:
5022 सीवान से समस्तीपुर अप
प्रस्थान: सुबह 4:00 बजे
छपरा आगमन: 5:45 बजे
समस्तीपुर आगमन: 11:40 पूर्वाह्न
5021 समस्तीपुर से सीवान डाउन
प्रस्थान: शाम 4:00 बजे
छपरा आगमन: 9:35 बजे
सीवान आगमन: 11:15 बजे
इस ट्रेन के ठहराव कहाँ कहाँ है वो निचे दिए गए है:
पचरुखी
दुरौंधा
चैनवा
महेंद्रनाथ हाल्ट
एकमा (छपरा)
दाउदपुर
कोपा सम्होता
टेकनिवास
छपरा
गोल्डिंगगंज
डुमरी जुआरा
बारागोपाल
पंचपटिया देवरिया
अवतार नगर
राम दयालु नगर
मुजफ्फरपुर
नारायणपुर अनंत
सिलौट
सिहो
ढोली
दुबहा
खुदीराम बोस पूसा
कर्पूरी ग्राम