Bihar Bettiah Valmiki Nagar Airport
Bihar Bettiah Valmiki Nagar Airport

बिहार में बेतिया जिला में नए हवाई अड्डे के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. बेतिया में पहले से कार्यरत वाल्मीकि हवाई अड्डा को अब फिर से आधुनिकीकरण करने की बात सामने आ रही है. जानकारी हो की वाल्मीकि हवाई अड्डा पर कई आधारभूत सुविधाओ की काफी कमी है. यही कारण है की कई बार एयरबस चलाने पर चर्चा हो चुकी है लेकिन बड़ी फ्लाइट नहीं उड़ाई जा रही है.

लेकिन अब अब हवाई अड्डे के मोडिफिकेशन के बाद एयरबस सुविधा शुरू होने की संभावनाएं नजर आ रही हैं. बहुत जल्द वाल्मीकिनगर हवाई अड्डे का विकास शुरू होने वाला है. जानकारी के अनुसार इस एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार के लिए करीब 7 करोड़ 95 लाख 38 हजार रुपए का बजट पास कर दिया गया है.

इस विकास के अंतर्गत हवाई अड्डे पर कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किए जाएंगे. इनमें सिक्योरिटी बैरक, जेनरेटर रूम, विंड सॉक स्टैंड, चहारदीवारी और गार्ड रूम का निर्माण शामिल है. 7 करोड़ 95 लाख 38 हजार रुपए के खर्च में निम्नलिखित सुविधा उपलब्ध करवाए जायेंगे.

सिक्योरिटी बैरक
जेनरेटर रूम
विंड सॉक स्टैंड
चहारदीवारी और गार्ड रूम

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...