बिहार में भीषण गर्मी का दौर अब ख़त्म होने की कगार पर आ गया है. बीते 20 जून को बिहार में मानसून की एंट्री हो गई. तब से धीरे-धीरे पुरे बिहार में मानसून फैलने लगा है. IMD मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार सूबे के 19 जिलों में आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पटना स्थित मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पूर्वी और उत्तरी और मध्य जिलों जैसे पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, सहरसा, मधुबनी, बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली, किशनगंज , मधेपुरा , कटिहार, सीतामढ़ी जिलों में आज और अगले 48 घंटे तक तेज बारिश मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की भी सम्भावना है.
इन सभी जिलों में सुबह से काले बादल के गर्जन शुरू हो चुके है. इतना ही नहीं रात को बिजली चमक के साथ तेज हवा लगभग 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही है. इसीलिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
राजधानी पटना में आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से निचे ही रहेगा. पटना में भी आज भारी बारिश के संकेत मिल रहे है. वहीँ यहाँ का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से भी निचे जा सकता है. यहाँ परेशान करने वाले विषय यहाँ का आद्रता बन गया है. पटना में आद्रता 90% के करीब है. यही कारण है की उमस वाली गर्मी लोगो को महसूस हो रही है.
वहीँ दूसरी तरफ बिहार के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में अभी भी गर्मी से छुटकारा नहीं मिला है. बीते दिन औरंगाबाद , अरवल, गया, और बक्सर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. उम्मीद यह की जा रही है की आने वाले 48 घंटे में भी इस इलाके में भी बारिश होगी.