बिहार समेत पुरे भारत में जुलाई का महिना शादी ब्याह का महिना होता है. इस समय लोग गहने और आभूषण ज्यादा मात्रा में खरीदते है. अब जुलाई आते ही जैसे-जैसे लग्न का समय नजदीक आता जा रहा है. सोना और चांदी में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. बिहार के सबसे बड़े सोना बाज़ार पटना के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की खरीदारी में तेजी देखने को मिल रही है.
लग्न के कारण सर्राफा बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. लग्न के लिए लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदने के लिए उत्सुकता दिखा रहे है. बीते दिन अचानक सोना और चांदी में तेजी आ गई . सोना प्रति 10 ग्राम 600 रुपया का उछाल आया वहीँ चांदी की कीमत में कुल 1000 रुपया का भारी उछाल आया. ये कीमत में उछाल बढती डिमांड के कारण आया है.
बिहार के राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने के भाव:
आज का 22 कैरेट सोने का भाव: 67,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
आज का 24 कैरेट सोने का भाव: 75,150 रुपये प्रति 10 ग्राम
आज का 18 कैरेट सोने का भाव: 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
कल का 24 कैरेट सोने का भाव : 74,550 रुपये प्रति 10 ग्राम
कल का 22 कैरेट सोने का भाव : 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे है तो अभी सभी मौका है क्योकि जैसे-जैसे जुलाई का महिना आगे बढेगा वैसे-वैसे अभी कीमत में और उछाल आने की संभवना है. उम्मीद ये जताई जा रही है की सोना आने वाले समय में 80 हजार के जादुई आकडे को भी पार कर सकता है. तो अभी जो निवेशक निवेश करेंगे उनको भविष्य में अच्छा मुनाफा होने के आसार है.