दोस्तों छपरा में उद्यमी योजना ने एक नई उर्जा का संचार किया है. बता दे कि यहां के लोग अब बड़े शहरों की ओर जाने की जगह स्थानीय उद्योगों में निवेश कर रहे हैं. और अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं. वही आपको जानकारी दे दे कि उद्यमी योजना के तहत लोन लेकर मांझी प्रखंड के घोरहट गांव के चंद्रदेव साह ने 9 लाख 35 हजार रुपये का लोन लेकर आटा मिल का कारोबार शुरू किया है. आइये जानते है इनके कारोबार के बारे में…
दरअसल चंद्रदेव साह के यहाँ हो प्रोडक्ट तैयार होते थे. उसकी क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन हो थी. और यही कारण से लोग उनके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं. और इन्हें अपने दुकानों में बेचने के लिए पसंद करते हैं. उनकी मांग इतनी बढ़ चुकी है. कि वे अब आर्डर पर ही प्रोडक्ट बना पा रहे हैं. इससे न केवल दुकानदारों को फायदा हो रहा है. बल्कि यहां के कामगारों को भी रोजगार का अवसर मिल रहा है.
वही आपको बता दे कि पहले चन्द्रदेव साह जिन्हें लोग संत जी के नाम से भी जानते हैं. वह और उनके बेटे बेरोजगार थे. और अन्य शहर में जाकर रोजगार के लिए फैक्ट्री में काम करते थे. वे पूरे साल कमाई से घर का खर्च चलाते थे. लेकिन अब उन्होंने लोन लेकर अपना उद्योग शुरू किया है. इससे उन्हें वर्षभर में 45 लाख से अधिक की कमाई हो रही है.
चन्द्रदेव साह उर्फ संत जी ने बताया कि पहले वे किसी और के यहां मजदूरी करते थे. और उनके बेटे भी दिल्ली जाकर फैक्ट्री में काम करते थे. चन्द्रदेव साह बताते है कि एक दिन मैं पेपर पढ़ रहा था. और उसमें उद्यमी योजनाओं के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद मैंने ऑनलाइन फॉर्म भरा और मुझे लोन मिला. जिससे मैंने आटा मिल की व्यवसायिक शुरुआत की.
चन्द्रदेव साह कहते है कि मेरी कंपनी में परिवार के सभी सदस्य साथ मिलकर काम करते हैं. और हम आटा, सत्तू, बेसन, और चोकर उत्पादित करते हैं. इसके साथ ही चन्द्रदेव साह बताते है कि उन्होंने चार और लोगों को रोजगार दिया है.