Afghanistan Team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की युवा इन दिनों अपने टीम के लिए काफी अच्छे प्रदर्शन कर रहे है. मगर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ कमी रहने की वजह से यह टीम फाइनल का सफ़र नहीं कर पाती है और सेमीफाइनल में ही छट जाती है. हालाकिं इस कमी को दूर करने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बोर्ड ने भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर को अपने साथ जोड़ लिया है.
भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने टीम में फील्डिंग कोच नहीं, बल्कि असिस्टेंट कोच के रूप में अपने टीम के साथ जोड़ा है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह बड़ी जानकारी एक प्रेस रिलीज पर पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर को अपने टीम में कोचिंग स्टाफ में शामिल करने की जानकारी दी.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की पूर्व भारतीय फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बोर्ड ने अपनी टीम में कोच के लिए परमानेंट नहीं, बल्कि सिर्फ 2 सीरीज के लिए ही अपने साथ जोड़ा है. अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ही रामकृष्णन श्रीधर को अपने टीम में असिस्टेंट कोच के लिए शामिल किया है.
प्रेस रिलीज में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बोर्ड ने रामकृष्णन श्रीधर को अपने टीम में कोच की पद देते हुए अपने इस बयान में कहा है की, “अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय रामकृष्णन श्रीधर को राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच के रूप में नामित किया है.”
रामकृष्णन श्रीधर ने अपने करियर में भारतीय टीम के 300 से ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया में फील्डिंग कोच रहे है. जिसमें एक वनडे वर्ल्ड कप और 2 टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल रहे है. इसके अलावा रामकृष्णन श्रीधर ने साल 2014 से 2017 के बीच आईपीएल फ्रेंचाइज़ी पंजाब किंग्स के लिए स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका भी निभाई है. मगर इनका यह अनुभव अब अफगानिस्तान टीम के साथ जुड़ गया है.