Overview:
बिहार के 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक
अधिकतम तापमान 35 से निचे गिरा
जब मई महीने की शुरुआत हुई थी उस वक्त ऐसा लग रहा था की पूरा मई महिना चिलचिलाती गर्मी से भरा रहेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही पिछले सप्ताह से पहले तक पुरे बिहार , उत्तर प्रदेश, झारखण्ड में भीषण गर्मी हो रही थी. लेकिन फिर अचानक से मौसम बदल गया. अचानक काले मेघ के साथ बारिश शुरू हो गई. यह बिहार में गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर थी.
ऐसा लगता है की यह प्री मानसून की बारिश है. लेकिन प्री मानसून तो जून महीने में होती है. इस बार ऐसा लग रहा है की प्री मानसून मई से ही शुरू हो जाएगी. पटना स्थित मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट में कहा गया है की पटना सहित 21 जिलों में आंधी और तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
बिहार में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
आज सुबह सुबह एक सन्देश भी मौसम विभाग की तरफ से मोबाइल पर आया था. समस्तीपुर, दरभंगा , वैशाली, पटना, मुजफ्फरपुर में बिजली गिरने की सम्भावना है. साथ ही खूब बारिश भी होगी. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में तेज बारिश के साथ हवा चल सकती है. हवा की रफ्तार करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
पटना का तापमान और वर्तमान मौसम
वर्तमान में पटना का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी. पटना में फिलहाल आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. बीच बीच में बारिश हो सकती है. वर्तमान में हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटा है. नमी का स्तर 89 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
21 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें Patna, Gaya, Bhagalpur, Muzaffarpur, Purnia, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, मधुबनी और Darbhanga जैसे जिले शामिल हैं. इन इलाकों में भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना है.